5 Dariya News

संसद का समय पूर्व सत्रावसान नहीं : अनंत कुमार

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Mar-2018

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को बजट सत्र के जल्द समापन से इंकार किया और दोनों सदनों में व्यवधानों के लिए कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से संसद की उत्पादकता में कमी आई है।"उन्होंने कहा कि सरकार संसद को चलाना चाहती है। उन्होंने सत्र की जल्द समाप्ति से इंकार किया। उन्होंने कहा, "हम समय से पहले सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं करेंगे। हम सदन को चलाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस व्यवधान पैदा कर रही है।" उन्होंने विपक्षी नेताओं पर बजट सत्र के जल्द समापन को लेकर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार सुबह कहा कई सांसदों ने उन्हें कहा है कि अगर अवरोध जारी रहता है तो सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए। अनंत कुमार ने कहा, "इन हालात के लिए मैं कांग्रेस को पूर्ण रूप से जिम्मेदार मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार सदन को चलाना चाहती है। 

हम समय से पहले सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं करना चाहते।"सरकार द्वारा व्यवधान का समाधान न किए जाने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "अन्नाद्रमुक और टीआरएस दोनों ही सदन के पहले दिन से अध्यक्ष के आसन के सामने हैं। अविश्वास प्रस्ताव तो बहुत बाद में आया है।"कुमार ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा, "आम तौर पर, मुख्य विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाता है, यहां कांग्रेस छोटे दलों के पीछे चल रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक मामूली पार्टी बन गई है।"संसद के दोनों सदनों में पांच मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के बाद से ही विरोध जारी है। सत्र का समापन छह अप्रैल को होगा।