5 Dariya News

लखनपुर को नया रूप देने के सरकार के प्रयास से जम्मू व कश्मीर में पर्यटन आवाजाही में वृद्धि होगी- चौ. लाल सिंह

5 Dariya News

जम्मू 28-Mar-2018

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौ. लाल सिंह ने कहा कि जम्मू व कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर को इसके भौगोलिक महत्व को बहाल करने और पर्यटकों को आकर्शित करने के लिए एक प्रमुख रूप दिया जाएगा।मंत्री ने यह बात सड़क एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा 60 लाख रु. की अनुमानित राशि से नये टोल पोस्ट से पुराने टोल पोस्ट लखनपुर की ओर जाने वाली 1 किलोमीटर सड़क का मुरम्मत कार्य शुरू करवाते हुए कही।मंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों में सड़कों की मुरम्मत , हरित स्थलों को बढ़ाना, पर्यटक सुविधाओं के अतिरिक्त लखनपुर में तथा इसके आसपास स्वच्छता बनाये रखना  शामिल हैं। मंत्री ने गांव डन्ना से गुजरने वाले पुल और सड़क के निर्माण का निरीक्षण भी किया और पीडब्ल्युडी के कार्यकारी अभियंता को स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करने हेतु निकास व्यवस्था बनाने के अतिरिक्त गांव के लोगों के स्थाई ढांचों की रक्षा के लिए नदी के किनारे सुरक्षा बांध बनाने के निर्देश दिये।इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सड़क सम्पर्क मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके तहत दूरदराज के क्षेत्रों को जोडने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे उनकी ही सुविधा के लिए बनाई गई  सम्पति की देखरेख करें। मंत्री ने पीडब्ल्युडी को निर्देश दिये कि वह नालियों तथा तटबंधों की जरूरत को ध्यान में रखें।पीसीबी के क्षेत्रीय निदेशक शोकत चौधरी, संरक्षक ईस्ट सर्कल ख्वाजा कमरूदीन, डीसी आबकारी लखनपुर विषेश पाल महाजन, एएसपी कठुआ संजय परिहार, सम्बंधित डीएफओ, एसएफसी के डीएम मोहम्मद रफी, एक्सईएन पीडब्ल्युडी कठुआ डी.के.रामपाल तथा अन्य जिला अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।