5 Dariya News

मीर जुहूर अहमद ने तलवाड़ा रियासी में भेड़, बक शो का उदघाटन किया

किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी लाने हेतु सभी उत्पादक क्षेत्रों में आधुनिक प्रौद्योगिकियां अपनाने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 27-Mar-2018

वन,पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, पशु, भेड़ तथा मछली पालन राज्यमंत्री मीर जुहूर अहमद ने आज पशुपालन सहित सभी उत्पादक क्षेत्रों में आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि किसानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके तथा कहा कि यह किसानों तथा राज्य का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने का केवल एक जरिया है। मंत्री ने यह बात आज तलवाड़ा रियासी में आयोजित भेड़ एवं बक शो के उदघाटन के उपरांत कही। इस 1 दिवसीय राम बक शो जागरूकता शिविर का आयोजन राश्ट्रीय पशुधन मिशन केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत भेड़पालन विभाग द्वारा किया गया। पशुपालन से जुडे क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोगों ने इस मेले में भाग लिया।मंत्री ने कहा कि सभी उत्पादक क्षेत्रों को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार द्वारा प्राथमिकता दी गई है तथा वित्त वर्श 2018-19 के दौरान इन क्षेत्रों के विकास हेतु पर्याप्त राशि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभिन्न दूर संचार के चैनलों के माध्यम से तकनीकी अनुभव दिया जा रहा है तथा कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भेड़ एवं बक शो किसानों को शिक्षित करने हेतु एक उपलब्ध तरीका है।मंत्री ने सम्बंधितों को राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गईं लोक कल्याण योजनाओं से अधिक लाभ मिल सके।मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक कोने का नियमित क्षेत्रीय दौरा कर पशुओं के लिए टीकाकरण तथा अन्य ईलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ताकि इन्हें विभिन्न रोगों से बचाया जा सके।भेड़पालन निदेशक जम्मू डॉ. संजीव कुमार ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विभाग की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले से ही राजौरी जिले के सोलकी में इसी तरह का मेला आयोजित किया है तथा शीघ्र ही हीरानगर में भी आयोजित किये जा रहे हैं।इस अवसर पर मंत्री ने पशुपालन को पेशे के रूप में चुनने के लिए समर्थन के तौर पर पशुओं की 10 श्रेणियों के मध्य 80000 रु. की राशि वितरित की।