5 Dariya News

एसकेआईसीसी में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ मनाया गया

शाम लाल चौधरी, मीर जुहूर ने जल स्रोतों के संरक्षण, उचित उपयोग करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 22-Mar-2018

पीएचई विभाग ने आज शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वैंशन सैंटर (एसकेआईसीसी) में ‘नेचर फार वाटर’ विशय पर ‘वर्ल्ड वाटर डे’ मनाया।इस अवसर पर पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री मीर जुहूर ने जलस्रोतों के संरक्षण के बारे में बताया तथा इसका सही उपयोग करने पर बल दिया। लोगों के मध्य जल संरक्षण से सम्बंधित जागरूकता फैलाने पर बल देते हुए शाम लाल चौधरी ने कहा कि यह दिवस लोगों को एक साथ मिलकर जलस्रोतों का संरक्षण करने हेतु दृढ़ संकल्प लेने का एक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि धरती पर गिरने वाली हर एक बूंद को बचाने की आवष्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी की कमी से न झूझना पड़े।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मीर जुहूर अहमद ने कहा कि विष्व में 663 मिलियन लोगों को सुरक्षित जल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस लिए राज्य में लोगों के लिए यह अनिवार्य है कि वे जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें।  एसडब्ल्यूआरएसए के सदस्य अहमद मुज्जफर लंकर ने कहा कि घाटी में प्रमुख समस्या जलस्रोतों का प्रदूशित होना तथा उचित जल प्रबंधन की कमी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण तथा जलस्रोतों के प्रदूशण को रोकने के लिए हमें एक सही प्रक्रिया शुरू करने की आवष्यकता है जिसके लिए लोगों को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।