5 Dariya News

बाली भगत ने जीडीसीजे में पीजी पाठयक्रम शुरू करने हेतु कार्यों की समीक्षा की

डीसीआई की जरूरतों को यथाषीघ्र पूरा करने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 20-Mar-2018

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने आज आयोजित की गई एक बैठक में गवर्नमैंट डैंटल कालेज (जीडीसी) जम्मू में पीजी पाठयक्रम शुरू करने हेतु अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। गवर्नमैंट डैंटल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. रोमेश सिंह, जेकेएमएससीएल के प्रबंध निदेषक इंदरजीत भगत, संयुक्त निदेषक योजना मदन लाल तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के सम्बंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।मंत्री ने डैंटल काउंसिल आफ इंडिया की जरूरतों के अनुसार पीजी पाठयक्रम शुरू करने हेतु आवष्यक फेकैल्टी तथा पैरामेडिक्स ढांचागत तथा अन्य सम्बंधित सुविधाओं के निर्माण हेतु उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने गवर्नमैंट डैंटल कालेज में शीघ्र से शीघ्र पीजी पाठयक्रम शुरू करने हेतु सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगभग 10 सीटों के साथ पीजी पाठयक्रम का पहला बैच षुरू करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने प्रिंसिपल को संरचनात्मक तथा अन्य सुविधाओं की प्रगति की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने तथा पाठयक्रम शुरू करने हेतु वाधाओं के निर्देश दिये।जीडीसी के प्रिंसिपल ने इस कार्य के लिए अपने स्तर पर उठाये गये कदमों के बारे में बताया तथा कहा कि नये ब्लाक का  90 प्रतिषत तक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा प्रयोगषाला, पुस्तकालय, होस्टल आदि जैसे आवष्यक ढांचे के निर्माण से सम्बंधित अन्य कार्य प्रगति पर हैं जिसे आगामी कुछ महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।