5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 467 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 26-Mar-2018

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 469.87 अंकों की तेजी के साथ 33,066.41 पर और निफ्टी 132.60 अंकों की तेजी के साथ 10,130.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.1 अंकों की गिरावट के साथ 32,536.44 पर खुला और 469.87 अंकों या 1.44 फीसदी तेजी के साथ 33,066.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,115.41 के ऊपरी और 32,515.17 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (5.67 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.01 फीसदी), एचडीएफसी (2.91 फीसदी), टाटा स्टील (2.80 फीसदी) और एचडीएफसी (2.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - विप्रो (3.96 फीसदी), इंफोसिस (1.13 फीसदी), टीसीएस (0.12 फीसदी) और एनटीपीसी (0.03 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 186.62 अंकों की तेजी के साथ 15,880.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 122.19 अंकों की तेजी के साथ 16,923.37 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.9 अंकों की गिरावट के साथ 9,989.15 पर खुला और 132.60 अंकों या 1.33 फीसदी तेजी के साथ 10,130.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,143.50 के ऊपरी और 9,958.55 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.30 फीसदी), धातु (2.27 फीसदी), वित्त (2.26 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.24 फीसदी) और दूरसंचार (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में - सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), तेल और गैस (0.31 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,184 शेयरों में तेजी और 1,573 में गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।