5 Dariya News

ज्वालामुखी मंदिर में हुये करोड़ों के घपले घोटालों की जांच होगी : रमेश धवाला

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 24-Mar-2018

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने आज  यहां कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पिछले पांच सालों के दौरान ज्वालामुखी मंदिर में हुये करोंड़ों रूपये के घपले घोटालों की सरकार जांच करवायेगी। व दोषियों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जायेगा।अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये धवाला ने कहा कि वह भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था ही उनका एकमात्र एजेंडा है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज के दौरान ज्वालामुखी मंदिर में जो लूट मची थी,उसकी उच्चस्तरीय जांच होगी। पिछले पांच सालों में ज्वालामुखी मंदिर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। लेकिन संबधित अधिकारी भी आंखें मूंद कर सब देखते रहे। उन्होंने कहा कि  उन्हें पता चला है कि करीब 22 करोड़ रूपये के घपले घोटाले मंदिर में हुये हैं। लेकिन अब वह चुप्प नहीं बैठेंगे व अब एक एक पाई पाई का हिसाब भ्रष्टाचारियों से लेंगे। इस मामले में तत्कालीन मंदिर न्यास के चैयरमेन व मंदिर अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी। उनकी कार्यप्रणाली भी जांच के दायरे में है।धवाला ने कहा कि वह इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष  उठा चुके हैं। व सारे गलत कारनामों की जांच विजिलेंस से कराई जायेगी।  धवाला ने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार को ज्वालामुखी में संस्थागत रूप मिल गया था।  राजनैतिक संरक्षण में मदिर में भी खूब लूट मची रही।  धवाला ने कहा कि  बड़ी तादाद में अपात्र लोगों को राजनैतिक आधार पर चढ़ावा बांटा गया। कई परिवारों में तो फर्जी तरीके से दो दो लोगों को पैसा दिया गया। 

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में लंगर को ठेके पर दिया गया। जिसमें भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ। ठेकेदार को लाखों रूपये का भुगतान फर्जी तरीके से किया गया।उन्होंने कहा कि संबधित अधिकारी अपना काम करने का तरीका भी बदलें। व उनके पास हाजिरी बजाने के बजाये जनता के बीच जायें।  उन्होंने मंदिर प्रशासन को निर्देश दिये कि  गरीब व जरूरतमंद को आर्थिक मदद देने के लिये किसी भी प्रकार का समारोह का आयोजन नहीं किया जाये।धवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है तथा क्षेत्रवाद, जातिवाद इत्यादि संकीर्ण सोच को दरकिनार करके सरकार द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सामान विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए नई योजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं। धवाला ने मंदिर प्रशासन को विकास कार्यों के लिए धनराशि और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए धनराशि का समुचित उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने की अपील की व आशा जताई कि  अब मंदिर में अधिकारी व कर्मचाारी नये जोश एवं  प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करेंगे।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर,शहरी अध्यक्ष राम स्वरूप शास्त्री ,महामंत्री जे पी चौधरी,विमल चौधरी , राजू ठाकुर व दीपक खौला आदि मौजूद रहे।