5 Dariya News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमृतसर देहाती का जिला इजलास हुआ संपन्न !

इराक में मारे गए भारतीयों को दी गई श्रद्धांजलि !

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 23-Mar-2018

जंडियाला गुरु के नजदीकी गांव बंडाला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमृतसर देहाती का जिला इजलास प्रदेशीय सैक्ट्री हरदेव अर्शी तथा प्रदेशीय निगरान निर्मल सिंह धारीवाल की निगरानी में हुआ ! इस संबंध में जानकारी देते हुए नए चुने गए जिला सैक्ट्री कामरेड लखबीर सिंह निजामपुरा ने बताया कि यहां के इतिहासिक गांव बंडाला में पार्टी का इजलास पंजाब स्त्री सभा की नेता बहन गुरदीप कौर की तरफ से लाल झंडा लहराने की रस्म मौके , लाल झंडे को समर्पित मजदूरों, किसानों के गीत गाकर झंडे को प्रणाम करने से शुरू किया गया ! इसके बाद इजलास की शुरुआत विशेष हाल में , जो कि प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता कॉम्रेड सतपाल डांग तथा बहन विमला डांग को समर्पित था , में जिले से चुनकर आए अलग-अलग ब्लॉकों के डेलीगेटों ने शमूलियत की ! इजलास की प्रधानगी मंडल बहन नरेंद्रपाल पाली , जगतार सिंह महलवाला, गुरभेज सिंह , प्रकाश सिंह ,लखविंदर सिंह रंधावा ने की ! सबसे पहले इजलास में , किए जाने वाले कामों का ईजंडा पास करवाया गया ! इसके बाद पिछले 3 साल में बिछड़े कोमांत्री ,कौमी तथा जिले अंदर के साथियों की याद में जिला सेक्रेटरी ने शोक मता पेश किया ! जिसमें खासकर इराक में मारे गए 39 भारतीयों, जिनमें 27 का संबंध पंजाब से है , की पुष्टि सोने के बाद , उनके परिवारों से दुख का प्रगटावा करते हुए शोक मता पढ़ा गया !

जिसमें केंद्र सरकार की निंदा की गई ! क्योंकि वह लगातार पिछले समय से झूठ बोलकर उनके परिवारों को अंधेरे में रख रही थी ! इजलास में मांग की गई कि मृतक शरीरों को भारत में लाकर परिवारों को सौंपा जाए तथा पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दी जाए ! इसके बाद निगरान कॉमरेड निर्मल सिंह ने भाषण दिया ! जिसमें केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना की गई ! इस दौरान पिछले 3 सालों की जिले के कामों की राजनीतिक, जथेबंधक रिपोर्ट हाउस के सामने पेश की गई ! जिसे हाउस ने सर्वसम्मति से पास कर दिया ! इजलास के दौरान 47 मेंबरों की जिला कौंसल चुनी गई ! जिसने कामरेड लखबीर सिंह निजामपुरा को अगले 3 साल के लिए जिला सैक्ट्री चुन लिया ! आखिर में हरदेव सिंह अर्शी ने सफल जिला कांफ्रेंस के लिए सब का धन्यवाद किया ! उन्होंने 4, 5, 6, अप्रैल को अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क में हो रहे प्रदेशीय इजलास में हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील की !