5 Dariya News

पंजाब के कांग्रेसी सांसदो द्वारा केंद्र से लंगर पर जीएसटी माफ करने की मांग

पंजाब सरकार ने राज्य के हिस्से का जीएसटी छोड़ा, अब केंद्र करे फैसला - सुनील जाखड़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Mar-2018

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और गुरदासपुर से लोकसभा सदस्य श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि अब जब पंजाब सरकार ने श्री दरबार साहिब और श्री दुर्गयाणा मंदिर के लंगर व प्रसाद से जीएसटी का अपना हिस्सा माफ कर किया है तो केंद्र सरकार को भी चाहिए कि वह इस मानवता के भले के कार्य से जीएसटी का अपना हिस्सा माफ कर दे।वे आज  संसद भवन के बाहर पंजाब से संबंधित कांग्रेस पार्टी के सांसदों सहित केंद्र से इस संबंधी मांग कर रहे थे।  इनमेंं राज्यसभा सदस्य स. प्रताप सिंह बाजवा, लोकसभा सदस्य श्री रवनीत सिंह बिट्टू और श्री गुरुजीत सिंह औजला भी उनके साथ इस मौके उपस्थित थे। सांसदों ने अपने हाथों में इस संबंधी तखतियां पकड़ कर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया ताकि केंद्र सरकार तक पंजाब के लोगों की यह मांग पहुँचाई जा सके।श्री जाखड़ ने कहा कि श्री दरबार साहिब और श्री दुर्गयाणा मंदिर व श्रीराम तीर्थ, धर्म स्थानों के साथ लाखों लोगों की श्रदा जुड़ी हुई है और यहां चलने वाले लंगरो से हर रोज हजारों लोगों को भोजन करवाया जाता है जिसके बदले में कोई राशि भी नहीं ली जाती है। इस लिए लंगर पर टैक्स लगाना उचित नहीं है उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से इस संबंधी मांग रखी है कि केंद्र सरकार लंगर से जीएसटी माफ करें।साथ ही इस मुद्दे पर शिरोमनी अकाली दल की चुप्पी की निंदा करते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि अकाली दल तो केंद्र सरकार में सहयोगी है इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए लेकिन अकाली नेता सत्ता के लालच में पंजाब के लोगों की उचित मांग भी केंद्र सरकार के पास नहीं उठा रहे है।