5 Dariya News

पंजाब में नशों के ख़ात्मे हेतु मुख्य सचिव ने पंजाब सिवल सचिवालय के अधिकारियों /कर्मचारियों को दिलाई शपथ

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Mar-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा -निर्देशों पर मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह ने आज पंजाब सिवल सचिवालय के अधिकारियों /कर्मचारियों को राज्य में से नशे के ख़ात्मे के लिए शपथ दिलाई इस अवसर पर बहुत से सीनियर आई.ए.एस अधिकारी भी उपस्थित थे।इस संबंधी जानकारी देते एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के ख़ात्मे के लिए पहले ही स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया हुआ है और अब मुख्यमंत्री के निर्देशों पर 'नशा रोकथाम अधिकारी कार्यक्रम लागू किया जा रहा है जिससे प्रत्येक पंजाब निवासी, पंजाब सरकार के समूह अधिकारी /कर्मचारी और बाकी सब लोग यह प्रण करें कि न तो वह ख़ुद किसी नशे का सेवन करेंगे और न ही अपने आसपास किसी को नशे की दलदल में गिरने देंगे।उन्होंने बताया कि नशे के उन्मूलन की शपथ उठाने वाले को नियमों के अंतर्गत 'नशा नियंत्रण अधिकारी घोषित किया जायेगा और वह नशे से होने वाली भयानक बीमारियों संबंधी आम लोगों को अवगत करवाएगा। इसके साथ ही नौजवानों को नशों के बुरे प्रभावों संबंधी भी बताया जायेगा जिससे युवा पीढ़ी को नशों से दूर करके एक तंदरुस्त और सेहतमंद समाज की सृजना की जा सके।प्रवक्ता ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर इस राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत का उद्देश्य इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है और राज्य की नौजवान पीढ़ी को नशों से बचाना है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च के शहीदी दिवस को युवा सशकतीकरण को समर्पित किया गया है और अब से इस दिवस को 'नौजवान सशकतीकरण दिवस के तौर पर मनाया जाता रहेगा।