5 Dariya News

भगवंत मान के निवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए लोक सभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को की श्रद्धांजली भेंट

शहीदों से सम्बन्धित मामलों पर राजनीति करने से करना चाहिए प्रहेज़ - भगवंत मान

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Mar-2018

आज लोक सभा में शहीदी दिवस पर शहीद -ऐ -आज़म भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजली भेंट कर उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। आम आदमी पार्टी (पंजाब) के लोक सभा सदस्यों भगवंत मान, डा. धर्मवीर गांधी, कांग्रेस पार्टी के संसद मैंबर सुनील कुमार जाखड़ और रवनीत सिंह बिट्टू ने आज लोक सभा की स्पीकर से मुलाकात की और उन्होंने मांग की है कि सदन के समूह मैंबर शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट करें। उक्त नेताओं की ओर से किए गए निवेदन पर कार्यवाही करते हुए, माननीय स्पीकर और सभी संसद सदस्यों ने सामुहिक तौर पर दो मिनट के लिए मौनधार कर शहीदों को श्रद्धांजली भेंट की।इस उपरांत दिन में आम आदमी पार्टी के संसद मैंबर और अन्य संसद सदस्यों के साथ पार्लियामेंट में स्थित शहीद -ऐ -आज़म के बुत के पास जा कर उनको श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके भगवंत मान ने कहा कि शहीद देश का सरमाया हैं और हमें सभी को उनकी इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि असैंबली में बम फेंकने से पहले जिन कुर्सियों पर भगत सिंह और बटुकेशवर दत्त बैठे थे उन कुर्सियों की संभाल कर उन पर शहीदों की तस्वीरें लगानी चाहीऐ हैं। मान ने कहा कि शहीद -ऐ -आज़म भगत सिंह एक विचारधारा थे और देश के नौजवानों को उनके पदचिन्हों पर चल कर देश को फिर से महान बनाना चाहिए।