5 Dariya News

विधानसभा के स्पीकर ने विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण करने की जांच करवाने के दिए आदेश

मुख्यमंत्री द्वारा सदन में उठाए गये मुद्दे के बाद लिया जांच का फैसला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Mar-2018

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने विपक्ष के कुछ सदस्यों द्वारा सदन की कार्यवाही का सोशल मीडिया के द्वारा सीधा प्रसारण करने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। स्पीकर ने यह आदेश मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस संबंधी उठाए मुद्दे के बाद दिए हैं।मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नियमों के उल्लंघन पर गहरी चिंता ज़ाहिर की और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने इस मामले की जांच करवाने की मांग की जिसके साथ स्पीकर ने सहमति ज़ाहिर की।इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों द्वारा सदन की कार्यवाही का फेसबुकके द्वारा सीधा प्रसारण करना गंभीर मुद्दा है। उन्होंने स्पीकर से अपील की कि सभी विधायकों को सदन की मर्यादा बनाए रखने और नियमों का सख़्ती से पालन करने कीहिदायतें जारी की जाएं।किसी सदस्य का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन को अवगत करवाया कि यह सरकार के ध्यान में आया है कि बीते दिन विपक्ष के एक सदस्य ने सदन की कार्यवाही का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण करके इसको सार्वजनिक कर दिया। श्री चन्नी ने विचार-विमर्श में हिस्सा लेती इस घटना की जांच करवाने की मांग की।स्पीकर ने सभी सदस्यों को विधानसभा के आचरण नियमों की सख़्ती से पालन करने की हिदायत करते हुए नियम-90 का हवाला भी दिया जिसके मुताबिक सभी सदस्यों को सदन में दाखि़ल होने से पहले अपने साथ लाए गए मोबाइल और अन्य संचार साधनों को बंद किया जाना चाहिए।बुधवार को लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की तरफ से सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की रिपोर्टों के बाद मीडिया ने भी इस मुद्दे को उठाया था।