5 Dariya News

पंजाब के एडवोकेट जनरल द्वारा नये वकीलों को विशेषज्ञों से सीख लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का आह्वान

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Mar-2018

पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने आज लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु नौजवान वकीलों को अपने विशेषज्ञ और अनुभवी सहकर्मियों से सीख लेने का आह्वान किया।श्री नंदा जालंधर में हुए पंजाब हरियाणा बॉर कौंसिल के समारोह में बोल रहे थे जहां वकालत पेशे से 50 वर्ष से अधिक समय से जुड़े माहिर वकीलों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि कानूदानों का यह समुदाय देश की लोकतांत्रिक गांठों में सुदृढ़ योगदान डालने वाले नैतिक मूल्यों जैसे बोलने की स्वतंत्रता, सामाजिक स्वतंत्रता और मूलभूत अधिकारों आदि को सुरक्षित और प्रफुल्लित करने में अहम योगदान निभाता है।उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने भी अपनी जीवन का लम्बा समय कानूनदानी की इस प्रक्रिया में लगाया है वह लोकतंत्र को सजीव और अचल रखने वाले स्तंभ हैं और यह सम्मान उन्होंने माहिर कानूनदानों के लिए किसी 'लाईफ़ टायम अचीवमेंट अवार्ड से कम नहीं है।उन्होंने नौजवान वकीलों को इन कानूनी दाव -पेचों के माहिर और अनुभवी सहकर्मियों से सीख लेने का आह्वान भी किया ताकि वह माहिरों के योग्य नेतृत्व में वकालत के क्षेत्र में मिसाल कायम कर सकें।इस समारोह की शोभा बार कौंसिल के पदाधिकारियों, कानूनदानें और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जज सहिबान ने बढ़ाई। समारोह को जस्टिस राजेश बिंदल और अरविंद सांगवान ने संबोधन किया।इस अवसर पर डिप्टी कमीश्नर श्री वरिंद्र कुमार शर्मा, जिला सैशन जज श्री एस.के.गर्ग, पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन डा. विजेंद्र सिंह अहलावत, जिला अटॉर्नी श्री सत्तपाल, सम्मान कमेटी के चेयरमैन करनजीत सिंह, श्री आर.एस. मंड और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।