5 Dariya News

मंत्री मंडल ने नारंग आयोग और विभागीय कार्यवाही की रिपोर्टें सदन में पेश करने की स्वीकृति दी

वर्ष 2018-19 के बजट अनुमान प्रस्तुत करने की अनुमति

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Mar-2018

जस्टिस ( सेवामुक्त) नारंग आयोग की रिपोर्ट और इस पर  विभाग की तरफ से कार्यवाही की रिपोर्ट को पंजाब विधान सभा के वर्तमान सत्र में पेश किया जाएगा। इस संबंध में आज मंत्री मंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी है।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में मंत्री मंडल ने जस्टिस ( सेवामुक्त) जे. एस. नारंग पर अधारित जांच आयोग की ओर से रेत खड्ड की नीलामी बारे पेश की गई रिपोर्ट और खनन व भू विज्ञान विभाग की कार्यवाही रिपोर्ट को कमीशन आफ इंक्वायरी एक्ट की धारा- 3 ( 4) के अंतर्गत विधान सभा में पेश किया जाएगा। यह जानकारी मंत्री मंडल की बैठक के बाद मुख्य मंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने दी है।जिक्रयोग्य है कि मुख्य मंत्री ने बुद्धवार को सदन में घोषणा की थी कि सभी जांच आयोगों की रिपोर्टें सदन में पेश की जाएंगी जबकि नारंग कमीशन की रिपोर्ट विधान सभा के चल रहे सत्र दौरान प्रस्तुत की जाएगी।कमीशन आफ इंक्वायरी एक्ट की धारा 11 तहत रेत खड्ड की नीलामी के साथ जुड़े सभी पहलुओं की जांच करने 30 मई, 2017 को नारंग कमीशन का गठन किया गया था। कमीशन ने 9 अगसत, 2017 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी।एक अन्य निर्णय में मंत्री मंडल ने भारतीय संविधान के अनुछेद 204 की उप धारा (1) को अनुच्छेद 206 के साथ पढ़ते हुए उपबंध अनुसार राज्य सरकार के वर्ष-2018-19 के बजट अनुमानों को पेश करने की अनुमति दे दी है।