5 Dariya News

इराक़ में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को राज्य सरकार उपयुक्त मुआवज़ा देगी -कैप्टन अमरिंदर सिंह

''केंद्रीय सरकार भी पीडि़तों को मुआवज़ा दे, मुआवज़े के आधार पर तिमाही भुगतान की जगह फरवरी और मार्च का भुगतान तुरंत जारी करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Mar-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इरा$क में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से उपयुक्त मुआवज़ा दिए जाने का वादा किया है परन्तु इसके साथ ही उन्होंने फिर दोहराया है कि यह दु:खद घटना विदेश में घटित होने के कारण केंद्र सरकार को भी इसके लिए मुआवज़ा देना चाहिए।मुख्यमंत्री ने मुआवज़े के आधार पर पीडि़त परिवारों को फरवरी और मार्च 2018 की 20,000 प्रति परिवार प्रति माह पैंशन तुरंत जारी करने के आदेश दिए हैं।उन्होंने तिमाही भुगतान की शर्त को ख़त्म करते हुए यह आदेश दिए हैं।उन्होंने डिप्टी कमीश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत पैंशन की राशी का वितरण करें। पिछले 6 महीनों से राज्य सरकार की तरफ से पीडि़तों को मुआवज़ा न दिए जाने के अकाली नेता श्री विक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से लगाऐ गए झूठे दोषों को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल तक 31 जनवरी 2018 तक का भुगतान किया जा चुका है और अन्य दो महीनों की पंैशन जारी होने से अब तक का भुगतान संपूर्ण हो गया है।राज्य विधानसभा में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार 24 परिवारों को मासिक पैंशन दे रही है ।मुख्यमंत्री ने इससे पहले सदन में बताया कि विदेश मामलों के मंत्रालय की तरफ से प्राप्त हुई सूचना के अनुसार 27 पीडि़त पंजाब के हैं जिनमें से 11 माझा और 11 दोआबा के हैं जबकि बाकी राज्य के दूसरे हिस्सों के हैं ।

पीडि़त परिवारों को उपयुक्त वित्तीय सहायता देने संबंधी विपक्ष के नेता श्री सुखपाल सिंह खैहरा के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के दौरान दख़ल देते हुए मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि इस मामले में मुआवज़े के सभी मापदण्डों को सरकार की तरफ से अपनाया जायेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि मुआवज़े के संबंध में उनकी सरकार केंद्र से किसी भी तरह की राजनीति या वार्तालाप में नही उलझेगी पर इस के साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि इन पीडि़तों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना केंद्र की जि मेवारी है क्योंकि यह हत्याएं देश के बाहर हुई थी।सदस्यों द्वारा प्रश्रों के उत्तर में उन्होंने कहा कि मारे गये व्यक्तियों के शरीरो के भारत आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि इस संबंध में अभी कुछ कानूनी मसले हैं जिनको विदेश मंत्रालय मौसूल की अथॉरिटी के साथ हल करने की कोशिश में लगा हुआ है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन के सदस्यों को बताया कि वह इस संबंध में विदेशी मामलों के मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने बताया कि ईराक में मौसूल अथॉरिटी के साथ आवश्यक औपचारिकताएं संपूर्ण होने के बाद मृतकों के  शव अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच जायेंगी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूरे मान स मान से हवाई अड्डे पर शवों के ताबूत प्राप्त किये जायेंगे। उसके बाद यह संबंधित परिवारों को अंतिम संस्कार के लिये सुपुर्द का दिये जायेंगे।कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस मामले पर अपनाये गये रूख का धन्यवाद प्रकट करते हुये विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीडि़त परिवारों को अधिक से अधिक वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए और इसके अलावा अतिरिक्त मुआवजा दिये जाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए।कांग्रेस के विधायक श्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और सुझाव दिया कि सभी विधायकों को पार्टी विचारधारा से उपर उठकर प्रत्येक परिवार के लिए नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग करनी चाहिए। इस मुद्दे पर किसी भी तरह की सियासत को रद्द करते हुये कांग्रेस के मैंबर श्री कुशलदीप सिंह ढिल्लों का विचार था कि राज्य सरकार पीडि़त परिवारों के लिए सबकुछ कर रही है और केंद्र की भी इन परिवारों के प्रति जि मेदारी बनती है।