5 Dariya News

पार्लियामेंट में समूचे सदन की ओर से भेंट की जाए शहीदों को श्रद्धांजलि - भगवंत मान

पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर पंजाब के संसद मैंबर आज पार्लियामेंट में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भेंट करेंगे श्रद्धा के फुल

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Mar-2018

आम आदमी पार्टी के संगरूर से संसद मैंबर भगवंत मान ने बताया कि आज पंजाब के संसद सदस्यों ने देश के सरताज शहीदों भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर 23 मार्च को समूचे सदन की ओर से श्रद्धांजलि भेंट करने की मांग उठाई है। इस लिए आम आदमी पार्टी के संसद मैंबर भगवंत मान, डा. धर्मवीर गांधी, कांग्रेस के संसद मैंबर सुनील कुमार जाखड़ और रवनीत सिंह बिट्टू ने लोक सभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ मुलाकात की। 'आप' द्वारा जारी प्रैस बयान में भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने पंजाब के सभी संसद सदस्यों से अपील की थी कि 23 मार्च के शहादत दिवस पर शहीद -ऐ -आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को समूचे सदन की तरफ से श्रद्धांजलि भेंट करने का मामला लोक सभा स्पीकर के पास उठाया जाए। जिस के अंतर्गत आज पंजाब के 4 संसद सदस्यों ने स्पीकर के साथ मुलाकात की और शहीदों को समूचे सदन की तरफ से श्रद्धांजलि भेंट करने की मांग रखी। इस के साथ ही यह भी मांग रखी कि संसद भवन के सैंट्रल हाल में उस कुर्सी पर शहादत भगत सिंह की तस्वीर सुशौभित कर आरक्षित रखा जाए। जिस पर शहीद भगत सिंह तब बैठे थे जब देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हकूमत के विरुद्ध रोष के तौर पर पार्लियामेंट में बम फेंकने गए थे। भगवंत मान ने बताया कि पार्लियामेंट कंपलैक्स में सुशौभित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर 23 मार्च को पंजाब के संसद सदस्यों के नेतृत्व में अन्य संसद सदस्यों की तरफ से श्रद्धा के फूल भेंट किये जाएंगे। भगवंत मान ने बताया कि स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन की तरफ से पंजाब के संसद सदस्यों की इस मांग को गंभीरता के साथ लिया गया और इस पर संजीदगी के साथ विचार करने का भरोसा दिया।