5 Dariya News

दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 26 फीसदी आवंटित

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Mar-2018

दिल्ली के वर्ष 2018-19 के 53,000 करोड़ रुपये के बजट का 26 फीसदी शिक्षा के आवंटित किया गया है। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह घोषणा की।सिसोदिया ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि शिक्षा को लगातार तीसरे साल कुल बजट का करीब 25 फीसदी दिया गया है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें छात्रों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी।सिसोदिया ने बजट को 'ग्रीन बजट' करार देते हुए पूरे साल वास्तविक प्रदूषण के अध्ययन का वादा किया।यह अध्ययन दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के 26 बिंदु कार्यक्रम का हिस्सा होगी।इस कार्यक्रम में दूसरी योजनाओं में रेस्तरां के लिए गैस तंदूर में सब्सिडी, सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी से बदलना और 1,000 पूरी तरह से विद्युत बसें शामिल करना है।