5 Dariya News

सभी आयोगों की रिपोर्टें सदन में पेश की जाएंगी - कैप्टन अमरिंदर सिंह

जस्टिस नारंग आयोग की रिपोर्ट चालू बजट सत्र में पेश होगी, विधानसभा में बेअदबी, अराजकता और अन्य मुद्दों पर अकालियों को घेरने में आप विधायकों ने भी कांग्रेसी सदस्यों का साथ दिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Mar-2018

पंजाब के मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि राज्य सरकार की तरफ से स्थापित किये गये विभिन्न आयोगों की सभी रिपोर्टें विधानसभा के सदन में पेश की जाएंगी।बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद के प्रस्ताव पर विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के भाषण के दौरान विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से पूछे सवाल के जवाब में मु यमंत्री ने यह जवाब दिया। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मु यमंत्री ने कहा कि जस्टिस नारंग आयोग की रिपोर्ट चालू बजट सत्र में सदन में पेश करने के लिए तैयार है जबकि जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह आयोग और जस्टिस (सेवामुक्त) मेहताब सिंह आयोग की रिपोर्टों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सदन में पेश किया जायेगा। जस्टिस रणजीत सिंह आयोग का गठन पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के मामलों की जांच करने जबकि जस्टिस मेहताब सिंह आयोग अकाली-भाजपा सरकार के दौरान दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच करने के लिए बनाया गया है। सदन में आज बेअदबी के मामलों का मुद्दा गूंजा जिसमें कांग्रेसी वधायकों का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी साथ दिया जिन्होंने अकालियों को बेअदबी के मामलों के साथ-साथ नशों और अराजकता के मुद्दों पर बुरी तरह घेरा।  विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने पिछली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान दर्ज हुए मामलों की जांच करने और दोषियों को कटहरे में खड़ा करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयासों का समर्थन किया।

राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद के प्रस्ताव पर अपने संबोधन में डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकालियों को उनके बूरे कारनामों के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धार्मिक बेअदबी की घटनाओं से विश्वभर में पंजाबियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची थी। श्री रंधावा ने बेअदबी की घटनाओं के लिए अकालियों को जि मेवार ठहराते हुए कहा कि अकालियों ने उस समय अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए ऐसी साजि़शों को अंजाम दिया था।   सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तरफ से लगातार किसान समु़दाय के हितों को अनदेखा किया जा रहा है जबकि अकाली दल इसके बावजूद सहयोगी बना हुआ है। उन्होने कहा कि अकालियें की तरफ से किसानों के हमदर्द होने का दावा किया जाता है परन्तु इसने कृषि क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया।  पारिवारिक सदस्य को केंद्रीय मंत्री बनाने के लिए राज्य के हितों का सौदा करने के लिए बादल पिता-पुत्र पर हमला करते हुये श्री रंधावा ने कहा कि पंजाब के लोग सूबे के गौरव और आत्मस मान को तबाह करने के लिए अकालियों को कभी माफ नहीं करेंगे। 

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए यदि अकाली गंभीर होते तो वें किसानों के लिए खुले पैकेज़ लाने के लिए केंद्र पर दबाव डालते।   सदन से भागने के लिए सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमला करते हुये श्री रंधावा ने कहा कि लोगों का समर्थन ना मिलने के कारण अकालियों की 'पोल खोल  रैलियाँ बिल्कुल नाकाम साबित हुई हैं क्योंकि वह अकालियों के हाथों दोबारा मूर्ख बनने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा का मौजूदा सत्र अकालियों के काले कारनामों से पर्दा हटाएगा और वह ऐसा राजनीतिक हथकंडे अपनाने का पुन: हौसला नहीं करेंगे। धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुये गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने सूबे की खराब वित्तीय हालत के बावजूद किसानों के ऋण माफी वाला वादा पूरा करने के लिए मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने सूबे में कानून-व्यवस्था की हालत सुधारने और गैंगस्टरों, जो पहले अकाली-भाजपा सरकार से सांठगांठ होने के कारण फल-फूल रहे थे, को ख़त्म करके आम लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए भी मु यमंत्री को बधाई दी। ड्रग माफिया के विरूद्ध कांग्रेस सरकार की सफलता संबंधी बोलते हुये राजा वडि़ंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ड्रग्ज़ माफिया पर नकेल ही नहीं कसी बल्कि प्रभावित नौजवानों को स मानजनक ढंग से जि़ंदगी की मु य धारा में लाने के लिए उनका सफलतापूर्वक पूनर्वास किया जा रहा है।