5 Dariya News

छोटे शहरों के बच्‍चों की प्रतिभा को एक मंच देगा टीवी शो ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ : लीना कपूर

5 Dariya News

मुंबई 21-Mar-2018

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा व हिंदी फिल्‍म ‘वजह तुम हो’ फेम लीना कपूर ने डांस रियालिटी शो ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ को छोटे शहरों के उन बच्‍चों के लिए जरूरी बताया, जो एक सशक्‍त मंच के अभाव में अपनी टाइलेंट को दुनिया के समाने नहीं ला पाते हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर आप में प्रतिभा है, तो घर में मत रखिए। उसे दुनिया के सामने लाईये। इसके लिए आपकी मदद करेगा टीवी शो ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’। यह छोटे शहरों के बच्चों की प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए एक मंच देगा। गौरतलब है कि लीना ने ये बातें मुंबई में टीवी शो ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ की लांचिंग के बाद आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में कही।  वहीं, संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए एक्‍ट्रेस कोरियोग्राफी मिस अमृता साहू ने कहा कि आज कई लोग डांस शोज के जरिये प्रतिभाशाली बच्‍चों को तलाशने की बात करते हैं, मगर उनकी पहुंच कुछ ही छोटे शहरों में होता है। मगर ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ एकदम लास्‍ट बच्‍चे तक पहुंच कर उनके अंदर छिपे टाइलेंट को उभारने का काम करेगा। बता दें कि बेहतरीन और अनूठे टीवी शो ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ को ‘एस 3 प्रोडक्‍शन, शिव वर्ल्‍ड एंटरटेंमेंट और बुलेट 303 फिल्‍म प्रोडक्‍शन लेकर आ रहे हैं, जिसमें रिकी जैक्‍सन, अमृता साहू और शजाद खान जज की भूमिका में होंगे। इस बारे में एस 3 प्रोडक्‍शन के मैनेजिंग डायरेक्‍टर समीर सक्‍सेना ने बताया कि शो का मकसद उन प्रतिभाशाली बच्‍चों को चुनकर पूरे देश के सामने लाना है, जिन्‍हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए कोई सशक्‍त मंच नहीं मिल पाता।‘  

उन्‍होंने ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ शो के बारे में कहा कि यह एक डांस शो है, जो छोटे शहरों और गलियों से बच्‍चों को ढ़ूंढ कर इंडिया के सामने लायेगा। बड़े शहरों में फिर भी लोगों को डांस शोज और ऐसे मंचों के बारे में जानकारी होती है, मगर छोटे शहरों में उन्‍हें मंच नहीं मिल पाता है। ऐसे ही बच्‍चों को हम ऑडिशन के जरिये चुनकर मुंबई लायेंगे और इंडिया से इंट्रोड्यूस करवायेंगे। उन्‍होंने बताया कि ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ के पहले राउंड का ऑडिशन पटना, बनारस, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में होगा। इसका से‍मी फिनाले कानपुर में आयोजित किया जायेगा। फिर दूसरे राउंड का ऑडिशन दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और मध्‍यप्रदेश में होगा, जिसका सेमी फिनाले दिल्‍ली में होगा।समीर ने आगे बताया कि इन दोनों फिनाले से चुने गए टॉप 100 प्रतिभाशाली बच्‍चों का ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित किया जायेगा, जहां उन्‍हें अपने हुनर का प्रदर्शन पूरे देश के सामने करने का मौका मिलेगा। बाद में इन बच्‍चों को फिल्‍म, अलबम और डांस से संबंधित अन्‍य मंचों पर प्‍लेस करेंगे। वहीं, संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कोरियोग्राफर रिकी जैक्‍शन ने कहा कि ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ के लिए रजिस्‍ट्रेशन जल्‍द ही शुरू हो जायेगा। इसके लिए पटना, बनारस, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में रजिस्‍ट्रेशन सेंटर भी बनाया जायेगा। वहां से बच्‍चे फॉर्म फिलअप कर जमा करा सकते हैं।  साथ ही कंटेस्‍टेंट अपना रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन भी करवा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट  http://www.s3production.com/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।  इसके अलावा संवाददाता सम्‍मेलन को अन्‍य लोगों ने भी संबोधित किया और ‘टाइलेंट ऑन द फ्लोर’ के इंपॉर्टेंस के साथ-साथ इसकी रूप रेखा पर विस्‍तार से चर्चा की।