5 Dariya News

राहुल गांधी ने श्रृंगेरी में पूजा-अर्चना की

5 Dariya News

श्रृंगेरी, चिकमंगलूर (कर्नाटक) 21-Mar-2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी में शारदाअंबा मंदिर के दर्शन किए। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, "गांधी ने शारदाअंबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और जगदगुरु शंकराचार्य (श्रृंगेरी मठ के प्रमुख) से मुलाकात की।"राहुल ने धोती पहनकर मंदिर के दर्शन किए और मठ में 'वेद-पाठशाला' के छात्रों से मुलाकात की।पार्टी अध्यक्ष यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर आए थे।राहुल ने मंगलवार को उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के तटीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और मछुआरा समुदाय से बातचीत की।कांग्रेस नेता ने एक माह के भीतर कर्नाटक की तीसरी बार यात्रा की है।