5 Dariya News

आलू किसानों के लिए जल्द होगा बोर्ड का गठन : योगी आदित्यनाथ

5 Dariya News

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) 21-Mar-2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार जल्द ही आलू किसानों के लिए एक अलग बोर्ड का गठन करेगी। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में उद्योग का कोई माहौल नहीं था लेकिन जब से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से सूबे में उद्योग का एक माहौल बना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार आलू किसानों के लिए एक अलग से बोर्ड का गठन करेगी। उन्होंने फिरोजाबाद के कांच उद्योग के बारे में कहा कि सरकार इस उद्योग की ब्रांडिंग करेगी। योगी ने कहा कि निवेशक यूपी में निवेश करना चाह रहे हैं। यह भाजपा सरकार की वजह से ही संभव हो सका है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि हम आपके पास उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनता के हित में किए गए विकास कार्य की रिपोर्ट लेकर आए हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ तय कार्यक्रम पर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। यहां होने वाले सम्मेलन में बीस हजार लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के साथ ही करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।