5 Dariya News

बाढ़ के बचाव उपायों के लिए समुदायिक भागीदारी आवष्यक है- जावेद मुस्तफा मीर

वाहनों को नदी तटबंधों पर चलने से रोका जाना चाहिए

5 Dariya News

श्रीनगर 17-Mar-2018

आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास एवं  पुनर्निर्माण मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने आज बाढ़ बचाव कार्यों की समीक्षा की।पीएचई कष्मीर के मुख्य अभियंता अब्दुल वाहिद, आईएंडएफसी कष्मीर के मुख्य अभियंता मोहम्मद षहनबाज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीनगर विकास कुंडल, आपदा प्रबंधन विभाग के निदेषक आमिर अली के अतिरिक्त आईएंडएफसी तथा पीएचई विभाग के अधीक्षक अभियंता तथा कार्यकारी अभियंता बैठक में उपस्थित थे।मंत्री ने निर्देष दिये कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा उचित ढांचागत डिजाईन अपनाये जाने चाहिए तथा कहा कि नदी तटबंधों पर कोई भी लोडिड वाहन नही जाना चाहिए।उन्होंने आईएंडएफसी के मुख्य अभियंता को तटबंधों पर स्थायी बेरियर बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने आईएंडएफसी के अभियंताओं से लोगों को खतरों से जागरूक करने तथा उन्हें इन बेरियरों के सुरक्षा लाभों के बारे में बता कर इन दिषा निर्देषों को लागू करने के लिए समुदायिक भागदारी सुनिष्चित करने के लिए कहा। मंत्री ने पीएचई के मुख्य अभियंता को नदी तटबंधों के भीतर जलापूर्ति लाईनस न बिछाने के निर्देष दिये । उन्होंने पीएचई विभाग से तटबंधों से पाईप लाईने हटाने के लिए कहा।