5 Dariya News

इराक में मृत घोषित 39 भारतीयों के नाम

5 Dariya News

नई दिल्ली 20-Mar-2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की। इनमें पंजाब के 27, हिमाचल प्रदेश के चार, बिहार के छह और पश्चिम बंगाल के दो नागरिक शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पंजाब के नागरिकों के नाम धरमिंदर कुमार, हरीश कुमार, हरसिमरनजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मल्कीत सिंह, रंजीत सिंह, सोनू, संदीप कुमार, मनजिंदर सिंह, गुरुचरण सिंह, बलवंत राय, रूप लाल, देविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, निशान सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, गोबिंदर सिंह, प्रीतपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर कुमार, बलवीर चंद, सुरजीत मैंका, नंद लाल और राकेश कुमार हैं।हिमाचल प्रदेश के मृतकों के नाम अमन कुमार, संदीप सिंह राणा, इंद्रजीत और हेम राज हैं।पश्चिम बंगाल से समर तिकदर और खोखन सिकदर थे, तो बिहार के नागरिकों के नाम संतोष कुमार सिंह, विद्या भूषण तिवारी, अदालत सिंह, सुनील कुमार कुशवाह, धर्मेद्र कुमार और राजू कुमार यादव हैं।राजू कुमार यादव को छोड़कर अन्य सभी के शवों की पहचान डीएनए नमूनों के आधार पर कर ली गई है।सुषमा ने संवाददाताओं को बताया कि यादव के परिजनों की मौत हो जाने के कारण उनके रिश्तेदार द्वारा डीएनए नमूना भेजा गया था। इसलिए यादव का शव मात्र 70 फीसदी पहचाना गया।आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा जून 2014 में इराक के मोसुल शहर पर कब्जा करने के बाद वहां काम करने वाले ये सभी भारतीय लापता हो गए थे।