5 Dariya News

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बीएसएफ के दूसरे माउंट एवरेस्ट अभियान को दिखाई हरी झंडी

5 Dariya News

नई दिल्ली 20-Mar-2018

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए रवाना हुई पर्वातारोही टीम को हरी झंडी दिखाई। 25 सदस्यीय यह दल 8848 मीटर की ऊंचाई तय करेगा और इस दौरान कई 'क्लीन एंड सेव ग्लेशियर' मुहिम का प्रचार करेगा। इस टीम की कमान पद्म श्री लवराज सिंह धर्माशाक्तू के जिम्मे है। वह 1998 के बाद से ऐसे पहले पहले भारतीय हैं जिन्होंने छह बार एवरेस्ट की चढ़ाई की है। राठौर ने इस मौके पर कहा, "सेनाओं को शांति के समय अपने आप को लड़ाई के लिए तैयार करना चाहिए, लेकिन शांति के समय की गई तैयारियां असल लड़ाई के बराबर नहीं हो सकतीं।"उन्होंने कहा, "एवरेस्ट चढ़ना आसान बात नहीं है।"इस मौके पर बीएसएफ के डीजी केके. शर्मा ने पर्वतारोहण के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।