5 Dariya News

शिक्षा मंत्री द्वारा 7वीं कुल हिंद महिला प्रदर्शनी का उद्घाटन

महिलाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए सिर्फ एक मौका देने की जरूरत : अरूणा चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Mar-2018

''महिलाओं के भीतर बेहिसाब प्रतिभा होती है, उनको केवल एक अवसर देने की आवश्यकता होती है और वह हर क्षेत्र में शिखरों को छूने का सामथ्र्य रखती हैं। यह बात पंजाब की शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने आज यहां पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के फाईन आर्ट्स विभाग में आर्ट्सकेप द्वारा लगाई गई 7वीं कुल्ल हिंद महिला कला प्रदर्शनी के उद्घाटन भाषण के दौरान कही। चौधरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हमारी सरकार के पहले वर्ष ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए म्यूनिसिपैलिटी तथा पंचायतों के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। इस ऐतिहासिक फैसले से पुरूषों तथा महिलाओं के बीच का असंतुलन भी दूर हुआ है। उन्होंने कहा कि आज की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जी ने करना था परंतु किसी अन्य आवश्यक कार्य पर व्यस्त होने के कारण मुख्यमंत्री जी ने उनकी इस समागम के लिए ड्यिूटी लगाई है। उन्होंने कहा, ''मुझे इस समागम में आकर बहुत खुशी हुई है जहां आर्ट्सकेप द्वारा महिलाओं की उम्मीदों को पंख लगाकर उनके भीतर की प्रतिभा के निखार के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करवाया गया। आज की यह शाम मेरे लिए यादगार और गौरवमयी पलों वाली है।  

चौधरी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं बाजी मार रही हैं, बस केवल अवसरों के तलाश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आर्ट्सकेप ने देशभर की महिला कलाकारों को बेहतर मंच मुहैया करवाया है। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय प्रदर्शनी में पंजाब, चंडीगढ़ के अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, आसाम तथा केरल से 135 महिला कलाकारों ने अपनी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई है जिससे अन्य कलाकारों को भी प्रौत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विभिन्न वर्गो में विजेता महिला कलाकारों को प्रमाण-पत्र भी बांटे और प्रदर्शनी संबंधी कॉफी टेबल पुस्तक भी जारी की। उन्होंने शमा रौशन करके कला प्रदर्शनी का आगाज़ किया और सभी कलाकृतियों को गौर से देखा। इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाकृतियों के पास खड़े होकर मुख्य अतिथि के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस अवसर पर विधायक श्री गुरप्रीत सिंह जी पी, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की डीन श्रीमती मीनाक्षी मलहोत्रा, फाईन आर्टस विभाग के चेयरमैन श्री तीर्थांकर भट्टाचार्य, विश्वविद्यालय के सिंडीकेट व सैनेट मैंबर श्री दयाल प्रताप सिंह रंधावा, आर्ट्सकेप के मुख्य प्रमोटर श्री सूरज मुखी शर्मा, सचिव श्रीमती सिमरत शर्मा और ऑनरेरी कोऑर्डीनेटर अंजलि एस अग्रवाल भी उपस्थित थे।