5 Dariya News

शैक्षणिक संस्थाएं योग्य युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें : डा. करुणा राजू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Mar-2018

पंजाब राज्य के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 9 लाख नौजवानों ने अभी तक अपना नाम वोटर सूची में दर्ज नहीं करवाया है। जिस कारण  राज्य में होने वाले विभिन्न मतदानों के दौरान वोट प्रतिशत कम रह जाती है। यह जानकारी आज यहां राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटियों के प्रतीनिधियों को संबोधन करते हुय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंंजाब डा. एस. करुणा राजू ने दी। बैठक को संबोधन करते हुये डॉ. राजू ने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नौजवानों को अपना नाम वोटर सूची में वोटर के तौर पर दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए शैक्षिक संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड पहचान साबित करने संबंधी एक स्वीकृत दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए कालेजों और यूनिवर्सिटियों को प्रत्येक वर्ग में प्रतिनिधि नियुक्त करने चाहिएं और साथ ही कैंपस अंबैस्डर बनाने के साथ-साथ नोडल अफ़सर भी बनाने चाहिएं जोकि नौजवानों को वोटर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लाभ और देश के जि़म्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ वोट के अधिकार का प्रयोग करने संबंधी साथी विद्यार्थियों को जागरूक कर सकें। इसके अलावा नये बनने वाले वोटरों को सही वोटिंग संबंधी अवगत् करवायें जिससे वह बिना किसी लालच, भय और डर के वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकें।   मीटिंग के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कर्नल (सेवामुक्त) जी.एस.चढ्ढा, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला डी.एस.सहोता, चितकारा यूनिवर्सिटी बनूंड़ से डॉ. डी.पी. गुप्ता, रायत-बाहरा यूनिवर्सिटी खरड़ से मिस बी.एस. धंजू और जगमीत सिंह सरना और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं से बलबीर सिंह ढोल उपस्थित थे। प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वह इस दिशा में अधिक से अधिक सहयोग करेंगे।