5 Dariya News

राष्ट्रवादी संजय डालमिया ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को किया सम्मानित

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Mar-2018

अग्रणी उद्योगपति संजय डालमिया ने अपने एनजीओ-'भारत मां शहीद सम्मान ट्रस्ट' के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च त्याग का मान रखते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय डालमिया ने अपने ट्रस्ट के नए अभियान की घोषणा की, जो भारत में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की जिंदगी में सुधार लाने की ओर केंद्रित है। डालमिया ने बताया कि इस अभियान के तहत वह भारतीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम प्रसाद बिस्मिल के भतीजे राज बहादुर तोमर परिवार को आजीवन वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।इन सेनानियों के अखंड उत्साह को सम्मानित करते हुए इस समारोह में देशभक्ति के गीतों के साथ संगीत कार्यक्रम, 'भारत मां गौरव संध्या'का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं में गौरव की भावना का संचार करना था।डालमिया ने कहा, "भारत मां शहीद सम्मान ट्रस्ट उन महान सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बगैर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपनी देशभक्ति से उस समय के शासकों की नींद उड़ा दी। मुझे इस देश को इन स्वतंत्रता सेनानियों के साहस पर गर्व है।"

डालमिया का विश्वास है कि जिन लोगों ने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, उन्हें कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज के युवाओं से जुड़कर उनमें अपने देश के संपन्न इतिहास के प्रति गौरव की भावना का संचार करना बहुत आवश्यक है। इसीलिए ऐसे समारोहों को बढ़ावा देने की अत्यधिक आवश्यकता है, जो हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को गौरवान्वित व सम्मानित करें।डालमिया ने कहा, ''हमारे देश को सुपर पॉवर बनाने के लिए हमें देश में देशभक्ति की भावना का नवनिर्माण करना होगा। देश के सुधार की भावना हर व्यक्ति के दिल में समाई हुई होनी आवश्यक है।"समारोह में डालमिया के साथ स्वर्गीय श्री राम प्रसाद बिस्मिल के भतीजे राज बहादुर तोमर मौजूद थे, जिन्होंने उस समय और आज के जीवन के विषय में बातचीत की। इस समारोह में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार भी मौजूद थे, जिनमें चंद्र शेखर आजाद का परिवार और शहीद भगत सिंह का परिवार भी शामिल था।