5 Dariya News

रात 12 बजे के बाद गाड़ी न चलाएं : सुमित्रा महाजन

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Mar-2018

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को रात 12 बजे के बाद गाड़ी न चलाने की सलाह दी है। राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में आयोजित जेके टायर सीसीआई रैली-2018 की शुरुआत से पहले महाजन ने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। लोकसभा अध्यक्ष ने रफी मार्ग स्थित सीसीआई परिसर में सुबह 10 बजे इस रैली को हरी झंडी दिखाई। 40 किलोमीटर की रैली संसद मार्ग, नार्थ एवेन्यू, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, साउथ एवेन्यू, तीन मूर्ति मार्ग, कौटिल्य मार्ग, शांति पथ और सरदार पटेल मार्ग से होकर गुजरी और सीसीआई पर आकर खत्म हुई। इस रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले समारोह में मौजूद लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने की सलाह देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "मैं सभी को यहीं सलाह दूंगी कि आप रात 12 बजे के बाद गाड़ी न चलाएं। आप जहां भी हों, चाहे किसी दुकान के पास या किसी ढाबे के पास, वहीं रुक जाएं। रात को सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं।"उन्होंने कहा कि इस समारोह का आयोजन बेहद अच्छा है और वह इसके लिए आयोजकों को शुभकामनाएं देती हैं।इस मौके पर सीसीआई सचिव राजीव प्रताप रूडी, सांसद सचिन पायलट, दिनेश त्रिवेदी, संजय जायसवाल और मनोज तिवारी भी मौजूद थे।