5 Dariya News

चौ. लाल सिंह ने इस वर्ष के मई तक वनों का सीमांकन पूरा करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 16-Mar-2018

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौ. लाल सिंह ने जम्मू प्रांत के संभागीय वन अधिकारियों से पूरे जम्मू क्षेत्र के वनों के खुले स्थलों का सीमांकन करने हेतु विषेशज्ञों से 1 सप्ताह तक प्रशिक्षण ले रहे उन अग्रिम वन कर्मचारियों के इस प्रशिक्षण में तेजी लाने के लिए कहा ताकि भूमि पर कब्जा करने वालों से वन भूमि पर अतिक्रमणों को रोका जा सके।मंत्री ने यह बात आज मीरा साहिब में भू-संरक्षण प्रशिक्षण संस्थान में वन भूमि के सीमांकन के प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में वन कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही।प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रवि केसर, वन प्रबंधन एवं सीमांकन के अतिरिक्त प्रमुख मुख्य संरक्षक एन.पी सिंह, संरक्षक ईस्ट सर्कल ख्वाजा कमर उद दीन के अतिरिक्त जम्मू शहर के संभागीय वन अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।मंत्री ने एन.पी. सिंह को तत्काल राशि जारी करने तथा जम्मू क्षेत्र के संभागीय वन अधिकारियों के प्रस्ताव पर रखने के निर्देश दिये ताकि इस वर्श के मार्च तक वन सीमांकन मानचित्र के अंतर्गत सीमांकन कार्य पूरा किया जा सके।मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य भर में वनों तथा वन्यजीव भूमि का सुनियोजन तरीके से सीमांकन कर वनों तथा वन्य जीव की सुरक्षा तथा संरक्षण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे राज्य में वनों एवं वन्यजीव भूमि की सीमांकन प्रक्रिया शुरू की है तथा आश्वासन दिया कि अतिक्रमण करने वालों के विरूध कडी कार्यवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि विभाग कर्मचारियों को पहले से ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं कि राज्य के वन्यजीव, पर्यावरण तथा परितंत्र की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।इसके उपरांत मंत्री ने पूरे जम्मू क्षेत्र के वनों के खुले स्थलों के सीमांकन हेतु सफलतापूर्वक प्रशिक्षण ले रहे अग्रिम कर्मचारियों को प्रमाणपत्र तथा समृति चिन्ह भी वितरित किये।