5 Dariya News

नीरू बाजवा और अमृत मान ने किया फिल्म आटे दी चिड़ी की पहली झलक का लांच

तेग प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही होगी शुरू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Mar-2018

साल 2018 पंजाबी सिनेमा के लिए अभी तक संतोषजनक साबित हुआ है। कई अच्छी फिल्में और नई जोड़ियां इस साल हमें बड़े परदे पर देखने को मिलेंगी। इस साल पंजाबी सिनेमा में कई नए प्रयोग भी किए जाएंगे, कुछ अलग कहानियां दिखेंगी और अलग ही दर्ज़े का काम देखने को मिलेगा। रब्ब दा रेडियो और सरदार मोहम्मद जैसी कामयाब फिल्मों के डायरेक्टर हैरी भट्टी ले कर आ रहे हैं फिल्म ‘आटे दी चिड़ी’ जो कि पंजाबी हिट फिल्मों में अपनी जगह ज़रूर कायम करेगी।‘आटे दी चिड़ी’ में मुख्य किरदार में दिखेंगी पॉलीवूड की बेहतरीन अदाकारा नीरू बाजवा और उनके साथ नज़र आएंगे मशहूर सिंगर अमृत मान । फिल्म में सह-भूमिकाएं निभाते नज़र आएंगे गुरप्रीत घुग्गी, बी एन शर्मा, अनमोल वर्मा, करमजीत अनमोल, हार्बी सांघा, और अनुभवी एक्टर सरदार सोही। यह  एक कॉमेडी फिल्म होगी जो कि पंजाब के मुद्दों पर आधारित होगी और दर्शकों को ठहाके लगाने पर भी मजबूर कर देगी। फिल्म का निर्देशन करेंगे हैरी भट्टी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे तेग प्रोडक्शंस। फिल्म की शूटिंग पंजाब और कनाडा में की जाएगी।‘आटे दी चिड़ी’ की पहली झलक और पोस्टर पेश करने के लिए फिल्म की स्टार कास्ट नीरू बाजवा, अमृत मान, गुरप्रीत घुग्गी, बी एन शर्मा, अनमोल वर्मा, सरदार सोही, करमजीत अनमोल, हार्बी सांघा आदि चंडीगढ़ में मौजूद रहे ।

नीरू बाजवा, जो कि फिल्म में नायिका के किरदार में दिखेंगी, उन्होंने बताया, "मैंने अभी लौंग लाची में अमृत जी के साथ काम किया है जो कि छोटा मगर बहुत अच्छा अनुभव था। अब हम एक साथ ‘आटे दी चिड़ी’ में काम करने वाले हैं और मैं इस नए अनुभव के लिए बहुत उत्साहित हूँ। मुझे इस फिल्म का आईडिया, कहानी सुनते ही बहुत अच्छा लगा था। मुझे यकीन है कि अमृत मान और डायरेक्टर हैरी भट्टी के साथ काम करना एक महत्त्वपूर्ण और बेहतरीन तज़ुर्बा होगा।“फिल्म में मुख्य किरदार निभा  रहे अमृत मान ने कहा, "मैंने अपना एक्टिंग का सफर एक ग्रे-शेड वाले किरदार से शुरू किया था और फिर एक मज़ेदार रोल करके लोगों का मनोरंजन करने की भी कोशिश की। आटे दी चिड़ी एक नई और ताज़ी कहानी है। पहले तो इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूँ और दूसरा यह कहानी ही इतनी दिलचस्प है कि मैं इसे ना नहीं कर पाया। दरअसल लौंग लाची में मैंने नीरू बाजवा जी के साथ काम किया था और मैं उनसे बहुत प्रभावित हूँ, इस फिल्म में मैं खुद को ज़्यादा ज़िम्मेदार महसूस कर रहा हूँ। मैं शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।“आटे दी चिड़ी के निर्देशक हैरी भट्टी ने कहा, "मुझे हमेशा एक गंभीर निर्देशक के रूप में देखा जाता है, जो कि कुछ ज़रूरी मुद्दों पर फिल्में बनाता है। इस फिल्म की भी पृष्ठभूमि वैसी ही है पर इसे पेश अनोखे और हास्यपूर्ण ढंग से किया जाएगा जो कि मेरे स्टाइल से बिलकुल अलग है। मैं अपने कम्फर्ट जोन से कुछ अलग फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि लोग इसे उस ही तरह प्यार देंगे जैसे मेरी बाकी फिल्मों को मिला है।“फिल्म की शूटिंग पंजाब क्षेत्र में जल्द ही शुरू होगी।