5 Dariya News

एक शिक्षित लड़की दुनिया को बदल सकती है

सचिन जोशी के नेतृत्व वाली वाइकिंग वेंचर्स ने वंचित लड़कियों की शिक्षा के लिए 50 लाख रुपए देने का संकल्प किया है

5 Dariya News

मुंबई 09-Mar-2018

अंतराष्ट्रिय महिला दिवस के मौके पर वाइकिंग वेंचर्स. जो भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ समूह हैं वह लड़कियों की शिक्षा हेतु 50 लाख रुपए की सहायता राशी आवंटित करेंगी । कंपनी का लक्ष्य 8 साल या उससे ज्यादा के उम्र की 50 लड़कियों को शिक्षा महुलत कराना है । जिनके परिवार की आय 50,000 रुपए से कम है । हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है और परिवार की वित्तीय हालात शिक्षा पाने के अधिकार पर बाधा नहीं बननी चाहिए। एक अफ्रीकी कहावत में कहा गया है की अगर हम एक लड़के को शिक्षित करते हैं तो हम एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं अगर हम एक लड़की को शिक्षित करते हैंए तो हम एक परिवार को शिक्षित करते हैं. एक पूरे राष्ट्र को शिक्षित करते हैं । एक लड़की को विद्यालय भेजकर यह सुनिश्चित होने की अधिक संभावना है कि उसके बच्चे को भी शिक्षा प्राप्त होगी।कईयों ने दावा किया है किए किसी लड़की की शिक्षा में निवेश करना एक राष्ट्र में निवेश करना हैं ।समूह इस पर दृढ़तापूर्वक विश्वास करता है और यह प्रायोजन इस पहल को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है । सचिन जोशी द्वारा नेतृत्व वाइकिंग वेंचर्स और उनकी गैर.लाभकारी संस्था बिग ब्रदर इसे जमीनी रूप देने के लिए काम चालू कर दिया है ।इस अवसर पर जोशी जी ना कहा ष्मुझे लगता है कि मेरी सभी धारणाएं उन जन्मजात गुणों से उत्पन्न होती हैं जिनके साथ मैं बड़ा हुआ हूँ । मेरी मांए मेरी बहनोंए मेरी पत्नी और मेरी बेटियों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के साथ मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया हैं । एक परिवार और कॉर्पोरेट के रूप में हम इस बात पर दृढ़ विश्वास करते हैं कि हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार का अवसर मिलना चाहिए । 

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 5 से 9 वर्ष के आयु वर्ग में 53% लड़कियां अनपढ़ हैं । यह प्रायोजन उन परिवारों की लड़कियों को समान और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक अवसर प्रदान कराएगा जो इसे प्रदान कराने में असमर्थ हैं । मैं यह भी दृढ़ता से मानता हूं कि लैंगिक पक्षपात का अभ्यास सिर्फ अमानवीय ही नहीं बल्कि देश के विकास के लिए भी खतरा हैं। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सहायता से आगे बढ़ रही हैं । महिलाओं को आगे बढ़ने और अपनी पूरी क्षमताओं को पाने के लिए यह एक अतिरिक्त सहायता हो सकती है ।वाइकिंग वेंचर्स भारत की सबसे शक्तिशाली व्यापारिक घरानों में से एक होने के लिए अपनी विज़न की ओर बड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही हैं । एफएमसीजी उत्पादों हॉस्पिटेलिटी मनोरंजन रियल्टी आधारिक संरचनाए पेपर उत्पादों और परोपकारी गतिविधियों जैसे विभिन्न व्यापारिक पहलुओं के साथए समूह बहुत तेजी से बढ़ रहा है द्य 10 वर्षों के अनुभव और उच्च कैलिबर युक्त पेशेवरों की युवा और गतिशील टीम ही कंपनी के विकास और विस्तार के पीछे प्रेरणा शक्ति बनी हुई हैं।