5 Dariya News

मुख्यमंत्री की तरफ से शाहकोट और नकोदर के लिए 162 करोड़ रुपए की विकास परियोजनों की घोषणा

5 Dariya News

नकोदर (जालंधर) 14-Mar-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शाहकोट और नकोदर के विकास के लिए 162 करोड़  रुपए की घोषणा की है, जिस में से बुनियादी ढांचों के  विकास के अंतर्गत शाहकोट के लिए 113 करोड और नकोदर के लिए 49 करोड़ जारी किये जाएंगे। ये घोषणा मुख्यमंत्री ने आज नकोदर में किसानों को कर्ज माफी  प्रमाण पत्र बाँटते हुए समागम में किया।शाहकोट ने सरंगवाल में सरकारी डिग्री कालेज 15 करोड रुपए, जबकि 30 करोड रुपए 80 किलोमीटर लिंक सडकों की मुरम्मत के लिए जारी किये गए है। इस के अतिरिक्त 20 करोड रुपए शाहकोट, लोहियाँ और महतपुर ब्लाक के 232 गाँवों के विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से देने की घोषण की । इस के अतिरिक्त मुख्यमंत्री पंजाब ने अनाज खरीद में किसानों को बेहतर सुविधा उवलब्ध करवाने के लिए मंडियों के विकास के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि घोषित की। इस के साथ ही 8 करोड़ रुपए 14 विभिन्न  गांवों को पीने वाले पानी की स्पलाई के लिए जारी किये गए हैं।अन्य मुख्य परियोजनों में से शाहकोट में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 5 करोड़, लोहियाँ के नजदीक गाँव जक्कोपुर के पास पुल की निर्माण के लिए 8.5  करोड और सतलुज नदी के साथ साथ बाढ सुरक्षा के लिए 4 करोड रुपए की राशिा जारी की।मुख्यमंत्री पंजाब ने इस के अतिरिक्त शाहकोट के स्कूलों के मूलभूत आधार के लिए 4 करोड रुपए और इस के साथ ही नगर पंचायत शाहकोट, नगर पंचायत महतपुर और नगर पंचायत लोहियाँ को भी अनुदान देने की घोषणा की गई। उन्होंने आगे बताया कि शाहकोट में दूध चिलिंग सैंटर की मुरम्मत का काम जो कि पहले ही शुरू किया गया है, को भी 2.5 करोड रुपए देने की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री पंजाब ने नकोदर की 289किलोमीटर लिंक सड़कों की मुरम्मत के लिए 24 करोड़, 34 मंडियों के विकास के लिए 9 करोड़, ग्रामीण सडकों के 6 पुलों को चौडा करने के लिए 1 करोड़ और फगवाड़ा -नकोदर मार्ग की मुरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए जारी करने की भी घोषणा की।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा कि उनके सरकार राज्य को फिर विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से यत्नशील है और फंडों की कमी को विकास में रुकावट नहीं बनने दिया जायेगा।