5 Dariya News

नार्वे के राजदूत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात, विभिन्न सैक्टरों में निवेश संबंधी विचार -विमर्श

कृषि को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी सहायता की पेशकश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Mar-2018

भारत में नार्वे के राजदूत नील्स रागनर कामसवग ने राज्य के विभिन्न सैक्टरों में निवेश के लिए गहरी रूचि दिखाई है और कृषि को आत्मनिर्भर और लाभदायक धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार को तकनीकी सहायता देने की पेशकश की है।आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया नार्वे के राजदूत ने अपने सेकिंड सचिव इरलैंड ड्रागट और सलाहकार उनदिस वी सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुधवार हुई एक मीटिंग दौरान यह पेशकश की ।फूड प्रोसेसिंग, फिशिंग, नवीनीकरणयोग ऊर्जा, तेल और गैस में निवेश की संभावनायों संबंधीे विचार -विमर्श करते हुए राजदूत ने कहा कि नार्वे राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा तैयार किये साकारात्मक औद्योगिक माहौल से फ़ायदा उठाने में रूचि रखता है ।दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक साकारात्मक रुझान पैदा किया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में हाल ही में लाई गई नयी औद्योगिक नीति का भी जिक्र किया जिसका उदेश्य पंजाब को निवेश के पक्ष से सब से पसंदीदा राज्य बनाना है।राजदूत ने भारत -नार्वे में सदियों पुराने संबंधों में रूचि दिखाई और दोनों के समूचे विकास पर खुशी का प्रगटावा किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब और नॉर्वे विभिन्न क्षेत्रों खासकर कृषि सैक्टर में नयी संभावनाएं तलाश सकते हैं क्योंकि दोनों का इस क्षेत्र में बड़ा तजुर्बा है ।कृषि को फिर लाभदायक धंधा बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाई गई विभिन्न किसान समर्थकी पहलकदमियों का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भू जल की संभाल को बढ़ावा देने के लिए 600 गाँवों में 900 कृषि ट्यूबवैल स्थापित करने सम्बन्धित शुरू किये पायलट प्रोजैक्ट संबंधी राजदूत को विस्तृत जानकारी दी।राजदूत ने कल पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के किये अपने दौरो संबंधीे भी बताया जहाँ उन्होंने खेती माहिरों के साथ विचार -विमर्श किया । उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की कजऱ् माफी स्कीम संबंधी बहुत ज़्यादा साकारत्मक प्रभाव ग्रहण किया । उच्च दर्जे के सड़की संपर्कों को मानने वाले पंजाब का जिक्र करते हुए राजदूत ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग एक ऐसा सैक्टर है जहाँ से बड़ी स्तर पर सामर्थ्य का फ़ायदा उठाया जा सकता है ।मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री तेजवीर सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री विशवजीत सिंह खन्ना भी उपस्थित थे ।