5 Dariya News

अमोल मजूमदार बने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच

5 Dariya News

जयपुर 13-Mar-2018

दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम के पहले शिविर की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। ऐसे में अमोल टीम के 'हेड ऑफ क्रिकेट' जुबिन बारुचा और गेंदबाजी कोच सैराज बहुतुले के साथ टीम के प्रशिक्षण सत्र को देखेंगे। इस शिविर में सभी युवा भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयारी करेंगे। इस शिविर के दौरान मुख्य रूप से ध्यान टीम के विकास के साथ-साथ क्रिकेट कौशल को सुधारने पर होगा। बारुचा ने कहा, "हम बल्लेबाजी कोच के रूप में अमोल को अपने साथ शामिल कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड उनकी महानता को बयां करता है। युवा बल्लेबाजों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।"अमोल ने कहा, "यह समय एक बल्लेबाज के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। टी-20 ने क्रिकेट के खेल की आकृति को ही बदल दिया है। यह खेल अधिक मनोरंजक है। इससे कभी कोई बोर नहीं होता और न ही इसकी लोकप्रियता फीकी पड़ती है। मैं इस नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं।"अमोल को घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11,167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.13 का रहा है जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। वह रणजी ट्रॉफी में रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे उनकी ही टीम के वसीम जाफर हैं जिन्होंने 9,202 रन बनाए हैं।