5 Dariya News

धूमल ने कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल

5 दरिया न्यूज

शिमला (आईएएनएस) 05-Jan-2014

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोपों पर कांग्रेस की चुप्पी पर रविवार को सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। राज्य में दो बार मुख्यमंत्री रह चुके धूमल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यद्यपि काफी देर हो चुकी है, फिर भी प्रधानमंत्री को सक्रिय होना चाहिए।"यह पूछे जाने पर कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ भाजपा नेता अरुण जेटली के आरोपों को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहीं नजरअंदाज तो नहीं कर दिया, उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री को अब अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए।"वीरभद्र सिंह ने हालांकि आरोपों को 'राजनीतिक मंशा से प्रेरित' करार देते हुए कहा है कि आरोपों को साबित करने के लिए भाजपा राज्य के लोकायुक्त के पास जा सकती है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वेंचर इनर्जी एवं टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना विस्तार देने संबंधी वीरभद्र सिंह के बयान का खंडन करते हुए धूमल ने कहा कि सच्चाई यह है कि शीर्ष अदालत ने कभी भी सरकार को परियोजना विस्तार देने के लिए नहीं कहा था।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने वीरभद्र सिंह पर कंपनी से चेक के माध्यम से 1.5 करोड़ और 2.4 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।