5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 611 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 12-Mar-2018

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 610.80 अंकों की तेजी के साथ 33,917.94 पर और निफ्टी 194.55 अंकों की तेजी के साथ 10,421.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.02 अंकों की तेजी के साथ 33,468.16 पर खुला और 610.80 अंकों या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 33,917.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,962.48 के ऊपरी और 33,468.16 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.68 फीसदी), एनटीपीसी (4.33 फीसदी), आईटीसी (4.09 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.07 फीसदी) और टाटा स्टील (2.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के दो शेयरों कोल इंडिया (2.06 फीसदी) और एसबीआईएन (0.12 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.00 अंकों की तेजी के साथ 16,108.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 97.37 अंकों की तेजी के साथ 17,403.29 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 74.75 अंकों की तेजी के साथ 10,301.60 पर खुला और 194.55 अंकों या 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 10,421.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,433.65 के ऊपरी और 10,295.45 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.57 फीसदी), धातु (2.32 फीसदी), तेल और गैस (2.13 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.13 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,346 शेयरों में तेजी और 1,370 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।