5 Dariya News

तीन लाख वंचित लोगों को मिलेगी पेंशन : रमन सिंह

5 Dariya News

रायपुर (छत्तीसगढ़) 11-Mar-2018

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री पेंशन योजना शुरू की जा रही है, जिसमें तीन लाख ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा, जो वर्ष 2011 के सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में अतिवंचित पाए गए हैं और पेंशन से वंचित हैं।छत्तीसगढ़ में रविवार से शुरू हुए ग्राम सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कांकेर के ग्राम बण्डाटोला पहुंचे जहां उन्होंने चौपाल में इस ग्राम पंचायत के विकास कार्यो और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बण्डाटोला और आश्रित ग्राम भैंसाकट्टा में सभी 447 घरों में पक्के शौचालय बन गए हैं। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों से जब मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड की जानकारी मांगी तो सभी ने बताया कि उन सबके स्मार्ट कार्ड बन चुके हैं।डॉ. सिंह के पूछे जाने पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बण्डाटोला ग्राम पंचायत के लगभग सभी घरों में बिजली पहुंच गई है।