5 Dariya News

मनिंदर बुट्टर अपने नए गीत 'काली हम्मर' के साथ कुछ अलग करने जा रहे हैं

यह गीत वाइट हिल म्यूजिक की पेशकश है

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Mar-2018

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में आज कल सिंगल ट्रैक्स की भरमार है। असल में जिस तरीके से पंजाब के लोग इन गीतों को अपनाते और लगातार सुनते हैं यह किसी भी गीत को हिट क्लब में एंट्री करा सकते हैं। अब जो कलाकार इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ रहे हैं वह हैं पंजाब के हुनरमंद स्टार मनिंदर बुट्टर। इनका नया गीत 'काली हम्मर' आ चुका है और यह इनके सारे पुराने गीतों से अलग है।काली हम्मर को संगीत दिया है 'दीप जंडू' ने और बोल लिखे हैं हैप्पी रायकोटी ने।सुख संघेड़ा ने इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया गया है और इस को रिलीज़ किया गया है गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु के वाइट हिल म्यूजिक के बैनर से।काली हम्मर के गायक मनिंदर बुट्टर ने कहा, "इस गीत से मैं अपने पुराने स्टाइल से कुछ अलग करने की कोशिश की है। मैं हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार बेस्ट गाने की कोशिश करता हूँ, काली हम्मर ऐसी ही एक और कोशिश है। मुझे इस गीत के दौरान कई मुश्किलें आई, कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा पर जिस टीम के साथ मैं काम कर रहा हूँ वो बहुत ही सबर वाले लोगों की है। मैं यह गीत उनको और अपने फैंस को ही समर्पित करना चाहता हूँ। आखिर में मैं यही कहना चाहता हूँ कि इस गीत को सुनो, शेयर करो और ज्यादा से ज्यादा पसंद करो"।  

डायरेक्टर सुख संघेड़ा जिन्होंने गुड लाइफ, स्क्रैच, डायमंड और बरोबर बोली जैसे गीतों कि वीडियो बनाई है ने काली हम्मर के बारे में बात करते हुए कहा, "मनिंदर बुट्टर के साथ काम करके बहुत ही मजा आया, वो बहुत ही हुनरमंद सिंगर हैं। इनकी मीठी आवाज़ पर खूबसूरत मुस्कान और चार चाँद लगा देती है। काली हम्मर गीत के साथ मनिंदर बुट्टर अपने सॉफ्ट जॉनर से बाहर आ रहे हैं और शायद इन्हे बहुत मुश्किल रहा होगा पर मनिंदर ने कभी भी यह कैमरा पर जाहिर नहीं होने दिया। यह सबूत है एक असली सुपरस्टार के बनने का।" वाइट हिल म्यूजिक के गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु ने कहा, "मनिंदर बुट्टर युवा पीड़ी के आदर्श हैं। इन्होने अपनी पहचान पहले ही गीत से बना ली है। हमें बहुत ही ख़ुशी है कि काली हम्मर वाइट हिल म्यूजिक के लेबल से रिलीज़ हुआ है।  यह एक इस तरह का गीत है जो नौजवानों पर गहरा प्रभाव ढालेगा। हम एक वार फिर क्वालिटी म्यूजिक का अनुभव दे रहे हैं जैसे हमने साल के शुरू में वादा किया था। " काली हम्मर वाइट हिल म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर 10 मार्च को रिलीज़ हो चूका है।