5 Dariya News

ब्लाइंड मर्डर मामले में फरार आरोपी गिरफ़्तार

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 10-Mar-2018

अमृतसर देहाती पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना मेहता में दर्ज हुए ब्लाइंड मर्डर में बड़ी सफलता मिली जब सीनियर पुलिस कप्तान देहाती परमपाल सिंह और हरपाल।सिंह एस आई इन्वेस्टिगेशन के दिशा निर्देशों के अनुसार उप पुलिस कप्तान जंडियाला गुरु गुरप्रताप सिंह सहोता औऱ एस एच ओ थाना मेहता की अध्यक्षता में वैज्ञानिक और टेकिनल जांच में मामला ट्रेस हुआ है।6 मार्च थाना मेहता की पुलिस को अवतार सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी बुट्टर क्लां बयान दर्ज कराया था उसकी जमीन जी टी रोड नज़दीक डिप्स स्कूल के पास है कमरा बना हुआ है और मोटर लगी हुई है ।आज उनकी बंबी पर लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए ।प्राइवेट कर्मी बुलाए थे ।जब वह मोटर ठीक कर मोटर चालू करने के लिए तारें लगाने गए तो दरवाज़ा खोला तो देखा कि एक औरत जिसकी उम्र करीब 35 -40वर्ष होगी कि नग्न हालत में लाश पड़ी हुई थी ।उसके गले मे रस्सी के निशान थे जिससे लगता था कि उससे के साथ गला घोंट दिया गया है ।इस मामले को एस एच् ओ मेहता अमनदीप सिँह ने उच्च अधिकारियों में लाया ।उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच के दिशा निर्देश दिए गए हैं ।तकनीकी जांच करने पर बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र दलीप सिंह निवासी बुट्टर सिविया को शक के तौर पर काबू किया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।उसने बताया कि करीब 1 माह से अमरजीत कौर पत्नी अवतार सिंह निवासी गांव लोहगढ़ थाना ब्यास उम्र करीब 45 वर्ष के साथ अवैध सबंध थे ।वह मार्च की रात को अमरजीत कौर को अवतार सिंह की बंबी पर लेकर गया था जहां पर किसी बात को लेकर दोनों में तकरार हो गया और उसने रस्सी के साथ गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया ।आरोपी को कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।