5 Dariya News

विधायक रमेश धवाला ने बजट को सराहा

5 Dariya News

धर्मशाला 10-Mar-2018

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने नये साल के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग सहित किसानों, बागवानों, कामगारों, युवाओं, कर्मचारियों तथा महिलाओं का कल्याण सुनिश्चित बनाया गया है।धवाला ने दूध खरीद में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि तथा देशी गाय पालन के लिए सामान्य श्रेणी के बीपीएल किसानों के लिए 50 प्रतिशत उपदान के निर्णय गरीब हितकारी बताया। व महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के शुभारंभ का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक अक्षमता वाले व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 750 रुपये महीना तथा 70 वर्ष या अधिक आयु वाले व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1300 प्रतिमाह करने के प्रयास को भी सराहनीय बताया। उन्होंने दिहाड़ीदारों के वेतन को बढ़ाकर 225 रुपये प्रतिमाह, अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि तथा अंशकालिक जलवाहकों, मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं, एसएमसी अध्यापकों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायकों तथा जल रक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने के निर्णय से कई लोगों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत एक या दो कन्या वाले परिवारों के लिए सघन देखभाल पैकेज को 1,75,000 रुपये से बढ़ाकर 2,50,000 रुपये करने तथा कन्याओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए 75 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के निर्णय से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की देखभाल में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त आईजीएमसी शिमला में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्णय प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में मील का पत्थर साबित होगा।भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ‘जल से कृषि को बल’ बहाव सिंचाई तथा सौर सिंचाई योजनाओं से प्रदेश के किसानों तथा बागवानों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना को संभव बनाने के लिए नए, लघु तथा मध्यम उद्योगों को पहले पांच वर्षों के लिए बिजली कर को कम करने, भूमि को पट्टे पर देने की समयावधि को बढ़ाने तथा बिजली कर में छूट देने के निर्णयों की भी सराहना की। इसी प्रकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए घोषित विभिन्न कदमों से प्रदेश की आय में वृद्धि होगी तथा युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर होंगे।