5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए

5 Dariya News

वाशिंगटन 09-Mar-2018

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के कारोबारी समूहों की असहमति के बावजूद गुरुवार को आयातित इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर शुल्क लगाने संबंधी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका इस्पात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने जा रहा है।ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा कि सशक्त इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है।यह नया आयात शुल्क 15 दिनों में प्रभावी हो जाएगा। इससे शुरुआत में कनाडा और मेक्सिको को राहत मिलेगी।ट्रंप ने कहा, "यह फैसला फिलहाल दो देशों से आयातित इस्पात और एल्यूमिनियम पर लागू नहीं होगा। हम पहले यह देखेंगे कि क्या हम नाफ्टा पर कोई समझौता कर पाते हैं या नहीं।"ट्रंप ने संकेत दिए कि सभी अन्य देशों के पास भी हमसे चर्चा कर इसमें छूट का अवसर है।