5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नौकरी डॉट-कॉम के प्रमोटर के साथ मुलाकात, सांझ स्थापित करने की संभावना पर विचार - विमर्श

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Mar-2018

पंजाब सरकार द्वारा जोब पोर्टल नौकरी डॉट-कॉम (Naukri.com) के साथ सांझ कायम करने की संभावना तलाशी जायेगी जिससे रोजग़ार के अवसर हासिल करने के लिए राज्य के नौजवानों को उपयुक्त मंच मुहैया करवाया जा सके।एक सरकारी प्रवक्ता ने यह खुलासा 'टाईकोन -2018  के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नौकरी डॉट कॉम के प्रमोटर हितेश ओबराए के साथ हुई मीटिंग के बाद किया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ऐसे अन्य जोब पोर्टलों के साथ सांझ कायम करने पर काम कर रही है जिससे बेरोजग़ार नौजवानों के लिए रोजग़ार के अवसर पैदा करके 'घर -घर नौकरी के वायदे को पुरा किया जा सके। श्री ओबराए ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पोर्टल के पास 54 मिलियन नौकरियों का डाटा और 70 हज़ार कंपनियाँ जुड़ी होने के कारण नौकरी डॉट-कॉम पंजाब के बेरोजग़ार नौजवानों के लिए उचित नौकरियां ढूंढने में अहम मंच साबित हो सकता है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नौकरी डॉट-कॉम के प्रमोटर को प्रत्येक घर में नौकरी देने के वायदे को पूरा करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य भर में नौकरी मेले लगाऐ जा रहे हैं जिससे नौकरी के चाहवानों की पहुंच रोजग़ार देने वालों तक बनाई जा सके।