5 Dariya News

बुढ़ापा पैंशन व अन्य वित्तीय योजनाओं के लाभार्थियों हेतु 129 करोड़ रुपए जारी : रजिय़ा सुलताना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Mar-2018

सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं के अधीन आने वाले लाभार्थियों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब सरकार ने जनवरी, 2018 के लिए पैंशनों का भुगतान करने के लिए कुल 129 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती रजिय़ा सुलताना ने बताया कि इन योजनाओं के अधीन कुल 17.28 लाख लाभार्थियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पैंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जायेगी। सम्बन्धित लाभार्थी बैंक जाकर पैंशन निकलवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो व्यक्ति अनापुस्थित पाए गये हैं वे अपने जि़लों के जि़ला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी या विभाग से संपर्क कर सकते हैं।श्रीमती रजिय़ा सुलताना ने बताया कि इसके अलावा जांच का कार्य पूरा होने के उपरांत दिसंबर, 2017 से पैंशन का भुगतान लाभार्थियों के खातों में निर्विघ्न जारी करने के लिए ठोस कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जिन प्रमुख योजनाओं के अधीन सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से वित्तीय सहायता और पैंशन मुहैया करवाई जा रही हैं उनमें मुख्य तौर पर बुढ़ापा पैंशन योजना, विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता और अपंग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता देना शामिल है।