5 Dariya News

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 284 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 07-Mar-2018

देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.11 अंकों की गिरावट के साथ 33,033.09 पर और निफ्टी 95.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,154.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.81 अंकों की कमजोरी के साथ 33,279.39 पर खुला और निफ्टी 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,331.21 के ऊपरी और 32,991.14 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में मजबूती रही। आईटीसी (1.05 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.70 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.40 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - अडानी पोर्ट्स (6.53 फीसदी), एसबीआई (3.84 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.85 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.53 फीसदी) और ओएनजीसी (2.32 फीसदी) की सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 213.44 अंकों की गिरावट के साथ 15,954.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 381.83 अंकों की गिरावट के साथ 17,270.49 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,243.35 के ऊपरी और 10,141.55 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें दूरसंचार (2.28 फीसदी), कैपिटल गुड्स (1.94 फीसदी), बिजल (1.86 फीसदी), इंडस्ट्रियल (1.79 फीसदी) और ऊर्जा (1.69 फीसदी) प्रमुख रहे।वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में और 0.37 फीसदी और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स में 0.09 फीसदी की बढ़त रही।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 460 शेयरों में तेजी और 2,290 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।