5 Dariya News

बैंक घपला : कोलकाता की कंपनी के निदेशक से पूछताछ

5 Dariya News

नई दिल्ली/कोलकाता 05-Mar-2018

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 515 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में सोमवार को कोलकाता की कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम्स के निदेशक से पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया, "आज (सोमवार को) आरपी इन्फो सिस्टम्स के एक निदेशक शिवाजी पांजा से एजेंसी की कोलकाता शाखा ने पूछताछ की।"यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से कंप्यूटर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ बैंकों को 515.15 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के अधीन संचालित केनरा बैंक ने 27 फरवरी को जांच एजेंसी के पास धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया जिसमें कहा गया कि कंपनी के निदेशक शिवाजी पांजा, कौस्तुभ रे और विनय बफ्ना और इसके वाइस प्रेसिडेंट (वित्त) देबनाथ पाल ने केनरा बैंक और नौ अन्य बैंकों को 515.15 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। यह कंपनी 'चिराग' ब्रांड के नाम से कंप्यूटर बनाकर बेचती है। सीबीआई ने 2015 में इसके खिलाफ आईडीबीआई बैंक की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया था।