5 Dariya News

अब्दुल रहमान वीरी ने बीजीएसबीयू से जम्मू, किश्तवाढ़ में नर्सिंग कॉलेज भवनों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के लिए कहा

मंत्री ने विभिन्न वक्फ भूमि की अधिग्रहण प्रक्रिया, मुआवजे के भुगतान की स्थिति की समीक्षा भी की

5 Dariya News

जम्मू 05-Mar-2018

राजस्व, राहत, हज एव ओकाफ मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने आज जम्मू तथा किश्तवाढ मे नर्सिग कालेजों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर भूमि के हस्तांतरण से सम्बंधित प्रस्ताव उनके कार्यालय मे पहुंचना चाहिए।मंत्री ने यह बात बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजोरी से सम्बंधित मुद्दों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में मंत्री ने कुजंवानी जम्मू में एनएचएआई द्वारा वक्फ भूमि के अधिग्रहण तथा इस के अनुसार मुआवजे के भुगतान की स्थिति की समीक्षा भी की।राजसव आयुक्त सचिव शाहिद इनायत उल्ला, बीजीएसबीयू के उपकुलपति प्रो जावेद मुसरत, डीसी जम्मू कुमार राजीव राजंन, सीईओ वक्फ कौंसिल, रजिस्ट्रार बीजीएसबीयू, एसीआर जम्मू, एनएचएआई जम्मू के प्रतिनिधि तथा अन्य वरिश्ठ सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि राजोरी में नर्सिंग कालेज विश्वविद्यालय कैम्पसों पर चलाया जा रहा है परंतु जम्मू तथा किश्तवाढ़ में कालेजों को अपने भवन की आवश्यकता है जिसके लिए बीजीएसबीयू राजोरी को 8 कनाल भूमि सौंपने की आवश्यकता है।भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया में हो रही देरी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने डीसी जम्मू, एसीआर जम्मू, प्रशासक औकाफ एवं रजिस्ट्रार बीजीएसबीयू को पहले से ही चिन्हित स्थलों का दौरा करने तथा प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए भूमि निर्धारित करने के निर्देश दिये।इसके अतिरिक्त बैठक में बीजीएसबीयू के उपकुलपति द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिनमें औकाफ द्वारा लम्बित राशि जारी करना, जम्मू तथा किश्तवाढ नर्सिंग कालेज में अतिरिक्त भवन स्थल की तत्काल आवश्यकता तथा विभिन्न खर्चो को पूरा करने के लिए वक्फ परिशद द्वारा वितीय सहायता की आवश्यकता शामिल हे।बैठक के दौरान मंत्री ने कुंजवानी जम्मू में वक्फ भूमि की अधिग्रहण तथा मुआवजे के भुगतान की स्थिति की समीक्षा भी की।