5 Dariya News

एल सी ई टी में वार्षिक एथलीटिक मीट का आयोजन

विद्यार्थियों ने किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन, जसकरण सिंह और रमन दीप कौर चुने गए बेस्ट एथलिट

5 Dariya News

लुधियाना 04-Mar-2018

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में वार्षिक एथलीटिक मीट का आयोजन किया गया। इस वार्षिक एथलीटिक मीट का उद्घाटन इस सालाना खेल मीट का उद्घाटन भाखड़ा ब्यास नंगल के प्रोजैक्ट अफ़सर सुरक्षा धर्मवीर सिंह धामी  ने किया । जब कि मशहूर वालीबाल कोच गुरचरन सिंह बराड़ और राष्ट्रीय अथलीट हरभजन सिंह ग्रेवाल ख़ास मेहमान थे।  इस वार्षिक खेल मेले की शुरुआत मार्च पास्ट व राष्ट्रगान से की गई। इसके बाद मुख्यातिथियों द्वारा खेलें शुरू करने की हरी झंडी मिलने के पश्चात ग्रुप के कंप्यूटर साईंस, इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के बीच विभिनन ईवेंट्स के मुकाबले शुरू हुए। आउट डोर केटेगिरी में विद्यार्थियों ने एथलीटिक में लांग जंप, हाई जंप, जैवलिन, डिस्कस थ्रो, 100 व 200 मीटर रेस सहित कुल 23 खेलों का आयोजन किया गया। इससे अलावा कई अन्य खेले जैसे वालीबाल, हाई जंप, फुटबाल, कब्बडी आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सबसे आकर्षक विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के बीच हुई एथलीटिक्स व वालीवाल मुकाबला रहा, जिसका सभी ने भरपूर मजा लिया।  जसकरण सिंह और रमन दीप कौर को  बेस्ट एथलिट चुना गया । 

इस अवसर पर धर्मवीर सिंह धामी  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक विद्यार्थी की अच्छी पर्सनेलिटी बनाने के साथ साथ साकारात्मक सोच बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों को अपने जीवन का अहम अंग बनाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना भी की।चेयरमैन विजय गुप्ता  ने  कहा कि हर विद्यार्थी को सफल जीवन व्यवतीत करने के लिए खेलों को अपने जीवन का अहम अंग बनाना आवश्यक है। इस अवसर पर गु्रप के प्रिंसिपल डा. जर्नैल सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक तंदरुस्ती के साथ साथ जीवन में मुकाबला करने, विजय हासिल करने का जजबा, किसी भी परिणाम को स्वीकार करने व दोबारा मुकाबला करने के लिए तैयार करते हैं। इसके लिए सिर्फ गोल्ड मेडल के लिए खेलने की बजाए सभी को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने व हिस्सा लेने की प्रवृति अपनाना आवश्यक है।