5 Dariya News

आसिया नकाश ने जम्मू व कश्मीर में राज्य विवाह सहायता योजना का नया सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये

5 Dariya News

जम्मू 28-Feb-2018

समाज कल्याण राज्यमंत्री आसिया नकाश ने आज राज्य विवाह सहायता योजना (एसएमएएस) का नया सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये ताकि वित्तीय सहायता के लिए गरीब लडकियों की पहचान की जा सके। मंत्री ने यह निर्देश राज्य में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न राज्य और केन्द्र प्रायोजित परियोजनाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये।मंत्री ने कहा कि नया सर्वेक्षण करने से एसएमएएस के अंतर्गत अधिक से अधिक गरीब लडकियों को शामिल करने में सहायता होगी तथा उन्होंने मार्च के अंत तक सर्वेक्षण  पूरा होने की आषा जताई।उन्होंने कहा कि उन्होंने 2 वर्शों से योजना के अंतर्गत 9148 गरीब अविवाहित लडकियों को 35.86 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है। उन्होंने कहा कि एसएमएएस के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे की गरीब लडकियों को 25000 रु. की वित्त सहायता तथा 5 ग्राम सोना दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है।बैठक के दौरान समाज कल्याण सचिव ने विभाग द्वारा प्रदान की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा छात्रवृति कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया। विभाग के कौशल विकास तथा उद्यमियता प्रयासों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहन देने पर बल दिया ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके। समाज कल्याण विभाग के सचिव सज्जाद अहमद खान, समाज कल्याण निदेशक जम्मू वीरजी हंगलू, वित्त निदेशक ए.एम. भटट तथा राज्य के जिला समाज कल्याण अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।