5 Dariya News

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव द्वारा राज्य की उन्नति में मील पत्थर साबित होने वाले विकास प्रोजेक्टों का लिया जायज़ा

पहल के आधार पर प्रोजेक्टों को अंतिम रूप दिया जाएगा, अधिकारियों को विकास प्रोजेक्टों की प्रभावी रिपोर्ट सौंपने को कहा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Feb-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव श्री सुरेश कुमार ने आज सभी विभागों को आम लोगों की ज़रूरतों अनुसार पहल के आधार पर विकास प्रोजेक्टों को श्रेणीबद्ध करने के लिए कहा।आज शाम यहां उद्योग भवन में प्रशासकी सचिवों और डिप्टी कमिश्नरों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री सुरेश कुमार ने राज्य की उन्नति में मील पत्थर साबित होने वाले विकास प्रोजेक्टों पर विचार -विमर्श किया जिनको जल्दी ही अंतिम रूप दे कर अमल में लाया जायेगा । इन प्रोजेक्टों में यूनिवर्सिटियाँ, लौजिस्टिक पार्क, मेगा डेरी प्राजैकट, विषय पार्क, इंडस्ट्रियल पार्क, कन्वैंशन सैंटर, खेल सुविधाएं, एयरपोर्ट, मैडीकल कालेज और अस्पतालों के अलावा उच्च शिक्षा की संस्थाएंं शामिल हैं। मीटिंग के दौरान राज्य में सडक़ नैटवर्क और रेलवे ओवर ब्रिजों के निर्माण संबंधी विस्तार के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। इस के अलावा मीटिंग के दौरान नागरिक केन्द्रित मुख्य सेवाओं पर भी विस्तार से विचार -विमर्श किया गया जिससे लोगों की संतुष्टी के अनुसार सेवाओं में और सुधार लाया जा सके। मीटिंग में कई प्रशासकी सचिवों और डिप्टी कमिश्नरों ने इन प्रोजेक्टों को तेज़ी से अमल में लाने के लिए अपने कीमती सुझाव पेश किये।

विचार -विमर्श को समेटते श्री सुरेश कुमार ने अधिकारियों को बताया कि जिन प्रोजेक्टों के सुझाव पेश किये गए हैं, उन प्रोजेक्टों को मुख्यमंत्री के साथ उनकी अंतिम स्वीकृति के लिए विचारा जायेगा । उन्होंने राज्य में समाज के समूह वर्गों के सर्वव्यापक विकास पर खुशहाली को यकीनी बनाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की दृढ़ वचनबद्धता दोहराई।श्री सुरेश कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को मीटिंग दौरान पेश किये सुझाावों के मुताबिक विकास प्रोजेक्टों और जनहित प्रयासों से संबंधित एक प्रभावी रिपोर्ट तत्काल तैयार करने के लिए कहा जिससे तय समय में इसके अमल को यकीनी बनाया जा सके।मीटिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव आवास और शहरी विकास विनी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत अनुराग वर्मा, प्रमुख सचिव सिंचाई जसपाल सिंह, सचिव उद्योग और व्यापार राकेश कुमार वर्मा, सचिव लोक निर्माण विभाग हुस्न लाल, सचिव जल सप्लाई और सैनीटेशन जसप्रीत तलवाड़, सचिव व्यय डी.के. तिवाड़ी, डायरैक्टर उद्योग डी.पी.एस. खरबंदा के अलावा लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और मोहाली के डिप्टी कमिश्नर भी उपस्थित थे ।