5 Dariya News

दृष्टि पंजाब ने 20 होनहार विद्यार्थियों को उत्तरी भारत के सबसे बड़े 50 हजार रुपए के नकद पुरुस्कार के साथ किया सम्मानित

संत बलवीर सिंह सीचेवाल, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और संसद मैंबर भगवंत मान ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया, 6 विद्यार्थियों का 10-10 हजार रुपए के साथ बढ़ाया हौसला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Feb-2018

पंजाब के सरकारी स्कूलों के बेहद होशियार परंतु वित्तीय तौर पर कमजोर परिवारों के साथ सम्बन्धित 20 होनहार विद्यार्थियों को कैनेडा आधारित समाज सेवी संगठन 'दृष्टि पंजाब' की ओर से 50 -50 हजार रुपए का नकद पुरुस्कार दिया गया।चण्डीगढ़ प्रैस क्लब के सहयोग से आयोजित 'दृष्टि पंजाब' के इस 6ठे वार्षिक समागम में विश्व प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी संत बलवीर सीचेवाल मुख्य मेहमान और केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा के पंजाब प्रधान विजय सांपला, संगरूर से संसद मैंबर और आम आदमी पार्टी के सूबा प्रधान भगवंत मान, पूर्व संसद और भारतीय रैड्ड क्रास सोसायटी के उप प्रधान अविनाश राए खन्ना और दृष्टि पंजाब के संस्थापक जोगिन्द्र ग्रेवाल (कैनेडा) ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। दृष्टि पंजाब के प्रमुख हरमिन्दर ढिल्लों ने  बताया कि दृष्टि अवार्ड हासिल करने वाले 20 विद्यार्थियों में 16 लडक़ीयां हैं, जिन्होंने अकादमिक सैशन 2015 -16 और 2016 -17 दौरान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में मैरिट सूची में स्थान हासिल किया। इनमें से जिन विद्यार्थियों की घरेलू माली हालत बेहद पतली है, उनकी आगामी पढ़ाई निर्विघ्न जारी रखने के लिए दृष्टि पंजाब ने मैरिट के आधार पर ही इन विद्यार्थियों का चुनाव किया है, जिस के अंतर्गत संगरूर जिले के गांव पन्नांवाला की मनप्रीत कौर, मूनक से पूजा वर्मा, होशियारपुर जिले से तलवाड़ा के सरकारी स्कूल की नेहा चौधरी, झज्जी गाव की करन जोशी, मनहोता गांव की अंचल बाला, ककारी गांव से सपना और चंचल, बठिंडा जिला के गांव भाईरूपा के सरकारी स्कूल से प्रदीप कौर, कोटली खुर्द से शिव कुमार और सुखविन्दर सिंह, गांव घणीयां से सुमनप्रीत कौर, रोपड़ जिले के सरकारी स्कूल कलित्तरां से सुखजीत कौर, गुरदासपुर जिले के सरकारी कन्या स्कूल बटाला की शिवानी, मोगा जि़ले के सरकार स्कूल कालीया से महिमा और घलौटी से गुरप्रीत कौर, जालंधर जिले के सरकारी स्कूल हजारा से मोनिका, लुधियाना के सरकारी स्कूल कोटाला के गगनदीप सिंह, बरनाला जिले के सरकारी स्कूल चीमा जोधपुर के जगदीप सिंह और फतेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी कन्या स्कूल बस्सी पठाना की छात्रा मनप्रीत कौर को आज यहां 50-50 हजार रुपए के नकद इनाम, बैग किट और किताब के साथ सम्मानित किया गया। 

जबकि पटियाला के सिविल लाइनस सरकारी माडल स्कूल की छात्रा सकीना घर की मजबूरियों कारण इस प्रोग्राम में शिरकत नहीं कर पाई को उनका पुरुस्कार उनके घर भेज दिया जाएगा।इसके इलावा दृष्टि पंजाब के कैनेडा से ही मैंबर और होशियारपुर जिले के साथ सम्बन्धित नौजवान कारोबारी मनीष शर्मा ने पूर्व संसद मैंबर अविनाश राय खन्ना की ओर सेचलाए जा रही सोशल वैलफेयर एजुकेशन एसोसिएशन की तरफ से चुने गए बेहद गरीब परंतु पढ़ाई में होनहार 6 विद्यार्थियों लसारा के निखिल, सैला खुर्द की अंजू, लसारा जगीया से अकशिता, बौरा से जय ललिता, आदमवाल की ॠतिका और सलेमपुर गांव की छात्रा खुशी शर्मा को 10-10 हजार रुपए की नकद सहायता देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।लेख, शायर, प्रसिद्ध पत्रकार और दृष्टि पंजाब के कैनेडा से प्रतिनिधि जसवीर सिंह शमील ने बताया कि उनकी जानकारी अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के लिए यह पूरे उत्तरी भारत का सबसे बड़ा नकद पुरुस्कार है। जिसके लिए जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल का परिवार बधाई का पात्र है, जिन्होने 7 साल पहले केवल 5 बच्चों से यह मिशन शुरू किया गया था। उन्होंने घोषणा की है कि अगले साल से दृष्टि पंजाब (कैनेडा) पंजाब में वातावरण और पशु-पक्षी संभालने पर काम कर रहे व्यक्तियों या संस्थाओं को दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाने के लिए हाल ही दौरान रिलीज हुई पंजाब के पक्षी किताब के पक्षी प्रेमी लेखक राजपाल सिंह सिद्धू के नाम पर एक अवार्ड शुरू किया जाएगा।इस मौके पहुंची शख्शियतों में आम आदमी पार्टी के सूबा सह -प्रधान और सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा, भाजपा के प्रदेश सचिव विनीत जोशी,'आप' के खज़़ांची सुखविन्दर सुखी, दृष्टि पंजाब के मैंबर ज्योति ग्रेवाल, मनीष शर्मा, गुरप्रीत ग्रेवाल, मनदीप हुन्दल, यादविन्दर हुन्दल, विकास सैदा, प्रिंसिपल अशोक सैदा, सीमा सिंह कैलेफोरनिया, जसपाल सिंह कैलेफोरनिया, कृपाल पन्नू, किटी कुलार टोरांटो, एडवोकेट किरण, राकेश शर्मा, कंवलजीत ढींडसा, राजेश कठपालिया, खुशहाल लाली, दीपक चनारथल, मनजीत सिंह सिद्धू, नाटककार बलराम भाअ, सैमूअल जौन, चरण गिल, रुपिन्दर सिंह गो-ग्लोबल, रिशव, दिगविजै धंजू, पाल सिंह नौली, जसवीर सिंह सेतरा, प्रमोद बिन्दल, सुभाष शर्मा लालड़ू, प्रैस क्लब के महासचिव सौरभ दुग्गल और रमेश हांडा आदि उपस्थित थे।